उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर: ई रिक्शा चालक की हत्या करने वाले बाप-बेटे गिरफ्तार

जनपद रामपुर के थाना बिलासपुर में प्रेमशंकर की हत्या का पुलिस ने खुलासा करते हुए दो अरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल तमंचा बरामद किया है.

हत्या का खुलासा
हत्या का खुलासा

By

Published : Jul 7, 2020, 7:31 PM IST

रामपुर:कोतवाली बिलासपुर में 40 दिन पहले हुई ई रिक्शा चालक की हत्या का मंगलवार को एएसपी ने खुलासा किया. ई रिक्शा चालक की हत्या में पुलिस ने मृतक के चाचा और उसके बेटे को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से हत्या में इस्तेमाल तमंचा बरामद कर लिया गया है.

रामपुर के कोतवाली बिलासपुर में 27 मई को रुद्रपुर रोड पर अहरो तिराहे के पास ई-रिक्शा चालक प्रेमशंकर निवासी टांडा हुरमत नगर की अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस सम्बंध में मृतक के पिता की तहरीर पर थाना बिलासपुर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज किया था. हत्या की जांच पड़ताल में पुलिस की कई टीमें लगी हुई थी. मंगलवार को पुलिस ने मृतक प्रेमशंकर की हत्या में उसके चाचा ओमकार और उसके बेटे सूरज को एयरो रोड रेलवे क्रॉसिंग के पास से गिरफ्तार कर लिया. साथ ही गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से प्रेमशंकर की हत्या में इस्तेमाल किए गए 12 बोर का तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद कर लिए गए.

बेटे की मौत का बदला लेने के लिए की हत्या

गिरफ्तार अभियुक्त ओमप्रकाश ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उसका बेटा महेशपाल डॉक्टरी की प्रैक्टिस कर रहा था. जिससे प्रेमशंकर उसके परिवार से काफी ईष्या रखता था. पिछले साल 27 सितंबर को ओमप्रकाश के बेटे महेशपाल की अहरो तिराहे पर सड़क हादसे में मौत हो गई थी. आरोपी को पूरा शक था कि उसके बेटे महेशपाल को प्रेमशंकर ने एक्सीडेन्ट में मरवा दिया है. इसी का बदला लेने के लिए आरोपी ने 27 मई की शाम करीब 4.30 बजे अपने बेटे सूरज के साथ मिलकर प्रेमशंकर को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया.

मृतक की पत्नी से पूछताछ में हुआ खुलासा

मामले पर एएसपी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि 27 मई को बिलासपुर के एयरो मोड़ पर एक ई रिक्शा चालक की अज्ञात लोगों द्वारा हत्या की गई थी. पुलिस ने काफी सीसीटीवी फुटेज खंगाली, लेकिन सफलता नहीं मिली. मंगलवार को गुप्त सूचनाओं के आधार पर मृतक की पत्नी से पूछताछ की गई. उसने बताया कि बदला लेने के लिए ओमप्रकाश ने अपने बेटे के साथ मिलकर प्रेमशंकर की हत्या कर दी. इसके बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details