रामपुर: युवती पर केमिकल अटैक करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि जिले में दिवाली के दिन एक युवती पर केमिकल अटैक की घटना हुई थी. आनन-फानन में पीड़िता को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहीं युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
केमिकल अटैक से झुलसी युवती, आरोपी गिरफ्तार - rampur crime news
दिवाली के दिन रामपुर जिले के अजीमनगर थाना क्षेत्र में एक युवती पर केमिकल अटैक की घटना हुई थी. पुलिस ने मामले में वांछित चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
दरअसल, मामला रामपुर जिले के अजीमनगर थाना क्षेत्र का है, जहां बीते दिनों दिवाली के दिन एक युवती पर केमिकल अटैक की घटना हुई थी. आनन-फानन में युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. युवती की शिकायत पर एफआईआर दर्ज करते हुए पुलिस में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया दिवाली के दिन को अजीमनगर थाना क्षेत्र के हरैटा गांव में एक युवती के ऊपर केमिकल डाल दिया गया था. परिजनों ने युवती को अस्पताल में भर्ती कराया है. अस्पताल से मिली सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची. घटना के दूसरे दिन परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर वांछित अभियुक्त तफसील को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है.