रामपुर: जिले में दिल्ली-नैनीताल हाईवे (Delhi-Nainital Highway) पर सोमवार को ट्रैक्टर और डीसीएम की भिड़ंत में 17 लोग घायल हो गए. आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस तुरंत घटनास्थल पहुंची और घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से जिला अस्पताल भेजा गया. यहां पर सभी घायलों का उपचार चल रहा है. इन घायलों में एक बच्चे की हालत गंभीर थी, जिसको हायर सेंटर रेफर किया गया है.
रामपुर के कोतवाली सिविल लाइंस क्षेत्र स्थित कोसी के पुल पर ट्रैक्टर से कई लोग शादी समारोह में जा रहे थे. इसी दौरान सामने से आ रही डीसीएम से ट्रैक्टर की भिड़ंत हो गई. हादसे में 17 लोग घायल हो गए. घायलों में महिला और बच्चे भी शामिल हैं. वाहनों की भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि उसकी आवाज से आसपास के खेतों में काम कर रहे लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े. उन्होंने इसकी सूचना तुरंत कोतवाली सिविल लाइन पुलिस को दी. दुर्घटना से काफी देर तक नैनीताल-दिल्ली हाईवे बाधित रहा. दोनों ओर गाड़ियों की लाइन लग गई. पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भेजा और गाड़ियों को साइड कर रोड को सुचारू रूप से चालू किया.