उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर में दिल्ली-नैनीताल हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, 17 लोग घायल - Tractor and DCM clash

रामपुर में दिल्ली-नैनीताल हाईवे (Delhi-Nainital Highway) पर सोमवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां ट्रैक्टर और डीसीएम की भिड़ंत हो गई. इसमें बच्चे सहित 17 लोग घायल हो गए.

Delhi-Nainital Highway
दिल्ली-नैनीताल हाईवे

By

Published : Jun 14, 2021, 5:23 PM IST

रामपुर: जिले में दिल्ली-नैनीताल हाईवे (Delhi-Nainital Highway) पर सोमवार को ट्रैक्टर और डीसीएम की भिड़ंत में 17 लोग घायल हो गए. आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस तुरंत घटनास्थल पहुंची और घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से जिला अस्पताल भेजा गया. यहां पर सभी घायलों का उपचार चल रहा है. इन घायलों में एक बच्चे की हालत गंभीर थी, जिसको हायर सेंटर रेफर किया गया है.

रामपुर के कोतवाली सिविल लाइंस क्षेत्र स्थित कोसी के पुल पर ट्रैक्टर से कई लोग शादी समारोह में जा रहे थे. इसी दौरान सामने से आ रही डीसीएम से ट्रैक्टर की भिड़ंत हो गई. हादसे में 17 लोग घायल हो गए. घायलों में महिला और बच्चे भी शामिल हैं. वाहनों की भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि उसकी आवाज से आसपास के खेतों में काम कर रहे लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े. उन्होंने इसकी सूचना तुरंत कोतवाली सिविल लाइन पुलिस को दी. दुर्घटना से काफी देर तक नैनीताल-दिल्ली हाईवे बाधित रहा. दोनों ओर गाड़ियों की लाइन लग गई. पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भेजा और गाड़ियों को साइड कर रोड को सुचारू रूप से चालू किया.

जिला अस्पताल के सीएमएस डॉक्टर आरके मित्रा ने बताया कि इस घटना में 17 लोग घायल हैं. इसमें 12 घायलों को भर्ती किया गया है. 5 लोगों को खरोच आई है. उनको उपचार देकर छुट्टी कर दी गई है. एक बच्ची सीरियस थी, जिसको ब्लड चढ़ाकर मुरादाबाद के लिए रेफर कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें-बोरवेल में गिरा 4 साल का मासूम, सेना का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details