उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर में अब्दुल्ला आजम के दो इनामी दोस्त गिरफ्तार - अब्दुल्ला आजम की न्यूज

रामपुर पुलिस ने अब्दुल्ला आजम के दो दोस्तों को गिरफ्तार किया है. दोनों पर 25-25 हजार रुपए का इनाम था. आखिर क्या था पूरा मामला चलिए जानते हैं.

Etv bharat
पुलिस ने दी यह जानकारी.

By

Published : Apr 6, 2023, 3:43 PM IST

रामपुरः सपा के राष्ट्रीय महासचिव आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान के दो दोस्तों अनवार और सालिम को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया. दोनों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है. दोनों पर 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था. दोनों की गिरफ्तारी का खुलासा पुलिस अधीक्षक ने किया. बताया गया कि जौहर विश्वविद्यालय में नगर पालिका की सफाई वाली मशीन भी इन दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने बरामद की थी. दोनों पर कई गलत कार्यों में शामिल होने का आरोप है.

पुलिस ने दी यह जानकारी.

पुलिस के मुताबिक अनवार पर 9 मुकदमे दर्ज हैं. वहीं दूसरे दोस्त सालिम पर 6 मुकदमे दर्ज है. सभी मुकदमे रामपुर के अलग-अलग थानों में दर्ज हैं. पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला ने बताया कि दोनों हिस्ट्रीशीटर हैं. इन दोनों पर 25-25 हजार रुपए का इनाम है. दोनों पहले आजम खान और अब्दुल्ला आज़म खान के साथ काम करते रहे हैं.

दोनों पर कई गलत कामों में शामिल होने का आरोप है. इस वजह से इन दोनों पर कार्रवाई की जा रही है. इन्होंने गैंगस्टर एक्ट के तहत जो भी अवैध संपत्ति कमाई है उसे 14/1 के तहत कुर्क किया गया है. इसका वेरीफिकेशन चल रहा है. इनकी चल अचल संपत्ति वेरीफाई की जा रही है. दोनों पर 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था. इसके साथ ही पुलिस इनसे पूछताछ कर अन्य बिंदुओं की भी जांच कर रही है.

ये भी पढ़ेंः मुस्लिम लड़कियों को साध्वी प्राची का ऑफर, कहा- हिंदू लड़कों से करें शादी, स्वर्ग बन जाएगी जिंदगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details