रामपुरः सपा के राष्ट्रीय महासचिव आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान के दो दोस्तों अनवार और सालिम को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया. दोनों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है. दोनों पर 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था. दोनों की गिरफ्तारी का खुलासा पुलिस अधीक्षक ने किया. बताया गया कि जौहर विश्वविद्यालय में नगर पालिका की सफाई वाली मशीन भी इन दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने बरामद की थी. दोनों पर कई गलत कार्यों में शामिल होने का आरोप है.
पुलिस के मुताबिक अनवार पर 9 मुकदमे दर्ज हैं. वहीं दूसरे दोस्त सालिम पर 6 मुकदमे दर्ज है. सभी मुकदमे रामपुर के अलग-अलग थानों में दर्ज हैं. पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला ने बताया कि दोनों हिस्ट्रीशीटर हैं. इन दोनों पर 25-25 हजार रुपए का इनाम है. दोनों पहले आजम खान और अब्दुल्ला आज़म खान के साथ काम करते रहे हैं.