उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लोकसभा उपचुनाव: अब्दुल्ला आजम ने पूर्व मंत्री की नावेद मियां की उड़ाई खिल्ली, कही ये बात - रामपुर में लोकसभा उपचुनाव

रामपुर में लोकसभा उपचुनाव को लेकर भाजपा और सपा दोनों ही चुनाव के मैदान में आमने-सामने हैं. उपचुनाव को लेकर आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान ने सपा प्रत्याशी आसिम राजा के लिए जनसंपर्क कर लोगों से वोट की अपील की.

etv bharat
अब्दुल्ला आजम खान

By

Published : Jun 14, 2022, 9:44 PM IST

रामपुरः लोकसभा उपचुनाव को लेकर भाजपा और सपा दोनों ही चुनाव के मैदान में आमने-सामने हैं. मंगलावार को आजम खान के बेटे अब्दुल्लाह आजम खान ने सपा प्रत्याशी आसिम राजा के लिए जनसंपर्क कर लोगों से वोट की अपील की. वहीं, आसिम राजा की जीत का भरोसा भी दिलाया. अब्दुल्ला आजम खान ने कहा आसिम राजा नेक ईमानदार अच्छी छवि के इंसान हैं.

जनसंपर्क के दौरान अब्दुल्ला आजम ने नवाब साहब यानी पूर्व मंत्री व कांग्रेस नेता नावेद मियां की भी खिल्ली उड़ाई. उन्होंने भाजपा को समर्थन का ऐलान किया. इस पर अब्दुल्ला आजम खान ने उनकी खिल्ली उड़ाते हुए मजाकिया अंदाज कहा 'क्यों बार-बार खड़े होते हैं और अपना मजाक बनाते हैं'.

अब्दुल्ला आजम खान

पढ़ेंः आजम खान की जमानत का फैसला सुरक्षित, निचली अदालतों में रेगुलर करानी पड़ेगी जमानत

रामपुर में 23 जून को लोकसभा का उपचुनाव का मतदान और 26 जून को मतगणना होगी. उपचुनाव में सिर्फ दो ही पार्टी भाजपा और सपा एक दूसरे के विरोध में खड़ी हैं. भारतीय जनता पार्टी से घनश्याम सिंह लोधी प्रत्याशी हैं, तो वहीं समाजवादी पार्टी से आसिम राजा प्रत्याशी हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details