उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP Election 2022: विरोधियों पर बरसें अब्दुल्ला आजम, बोले-आजम खान बनने में लग जाएंगे 100 साल - SP candidate Abdullah Azam Khan

रामपुर में आजम खान के बेटे और सपा प्रत्याशी अब्दुल्ला आजम खान ने नुक्कड़ सभा को संबोधित करते विरोधियों पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अगर इस जिले के गली-मोहल्ले में एक व्यक्ति के नाम का पत्थर दिखता है तो वह आजम खान है. जब पूरा मुल्क और रामपुर कोरोना से जूझ रहा था तो वहीं आजम खान के ऑक्सीजन प्लांट ने लोगों की जिंदगियां बचाई है.

अब्दुल्ला आजम खान.
अब्दुल्ला आजम खान.

By

Published : Feb 3, 2022, 9:05 AM IST

रामपुर:यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए जैसे-जैसे मतदान का दिन करीब आ रहा है. वैसे ही राजनीतिक विरोधी एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. आज शहर विधानसभा में सपा की और से पहली नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया है जो समाजवादी पार्टी के आजम खान की विधानसभा में हुआ. इस नुक्कड़ सभा को आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान ने संबोधित किया और अपने विरोधियों पर जमकर बरसे. अब्दुल्लाह आजम खान ने अपने विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा आजम खान बनने के लिए 100 साल लगेंगे.

जनपद रामपुर 37 विधानसभा में मुहल्ला नालापार पर एक नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया. इस नुक्कड़ सभा को आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान ने संबोधित किया. इस दौरान अब्दुल्ला आजम अपने विरोधियों पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि अगर इस जिले के गली-मोहल्ले में एक व्यक्ति के नाम का पत्थर दिखता है तो वह आजम खान है. जब पूरा मुल्क और रामपुर कोरोना से जूझ रहा था तो वहीं आजम खान के ऑक्सीजन प्लांट ने लोगों की जिंदगियां बचाई है. जिस यूनिवर्सिटी के खातिर आजम खान भूमाफिया घोषित कर दिए गए. उसी यूनिवर्सिटी के अस्पताल ने लोगों की जिंदगियां बचाई और लोगों के काम आया.

जानकारी देते अब्दुल्ला आजम खान.

विरोधियों पर निशाना साधते अब्दुल्ला आजम ने कहा कि उर्दू गेट क्यों गिरा दिया गया. वह इसलिए गिरा दिया गया कि वहां से खनन के ट्रक नहीं गुजर रहे थे. उनका हफ्ता बंधा हुआ था. जो अब उन्हें नहीं मिल पा रहा है. पिछले 5 साल में रामपुर में किसी ने एक नन्ही ईंट भी नहीं रखी. पहली बार ऐसा हुआ है कि दबंगों के कहने पर शरीफों के घर पुलिस कूदी है.

इसे भी पढे़ं-अब्दुल्ला आजम ने भाजपा प्रत्याशियों से बताया जान का खतरा

ABOUT THE AUTHOR

...view details