रामपुर:उत्तर प्रदेश में चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम को राहत मिली है. करीब 23 महीने बाद जेल से छूटने पर अब्दुल्ला आजम ने सरकार और प्रशासन पर जमकर निशाना साधा.
लगभग 2 साल बाद जेल से रिहा होने के बाद अब्दुल्ला आजम अपने गृह जनपद रामपुर पहुंचे. जहां अब्दुल्ला ने कहा कि इस बार चुनाव सरकार और जनता के बीच है. जेल में बहुत तकलीफ मिली है.
'पिता आजम खान को है जान का खतरा'
अब्दुल्ला आजम ने कहा कि आज भी मेरे वालिद (पिता) आजम खान को जेल में खतरा है. उनको कुछ हुआ तो सरकार और जेल प्रशासन इसका जिम्मेदार होगा. अब्दुल्ला आजम ने रामपुर पहुंचने के बाद लोगों से कहा, जितना ज़ुल्म हो सकता था वो हुआ, आज भी मेरे वालिद (आजम खान) की जान को खतरा है. चित्रकूट जेल में क्या हुआ. यूपी की बाकी जेलों में क्या हो रहा है ये किसी से छिपा नहीं है.
योगी सरकार पर निशाना साधते अब्दुल्ला आजम ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था की हालत बेहद खराब है. आजम खान के बेटे ने आरोप लगाया कि मंडल में मौजूदा अधिकारियों के होते हुए निष्पक्ष चुनाव नहीं हो सकता. इसलिए चुनाव आयोग को इसका संज्ञान लेना चाहिए.