उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरदोई जेल से लाकर अब्दुलाह खान कोर्ट में किया गया पेश, इस मामले की हुई सुनवाई - जौहर यूनिवर्सिटी

अब्दुल्लाह आजम खान की रामपुर अदालत (Abdullah Azam appeared in court) में पेशी हुई. मशीन बरामद होने के मामले में कोर्ट ने सुनवाई के लिए 29 तारीख तय की है.

Etv Bharat
अब्दुल्लाह आजम खान की कोर्ट में पेशी

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 15, 2023, 6:27 PM IST

अभियोजन अधिकारी शिव प्रकाश पांडे ने दी जानकारी

रामपुर:समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आजम खान के बेटे और पूर्व विधायक अब्दुल्लाह आजम खान की नगर पालिका की सफाई मशीन मामले में बुधवार को रामपुर कोर्ट में पेशी हुई. अब्दुल्लाह आजम खान को दो अलग-अलग जन्मप्रमाण पत्रों के मामले में रामपुर एमपीएमएलए कोर्ट ने 7 वर्ष के कारावास की सजा सुनाई थी. इसके बाद से वह हरदोई जेल में बंद हैं. इस मामले में आजम खान और उसकी पत्नी तफीजा फातम को भी आरोपी बनाया गया था.

दरअसल, जौहर यूनिवर्सिटी परिसर में नगर पालिका की सफाई मशीन बरामद होने के मामले में रामपुर की एमपीएमएले कोर्ट ने अब्दुल्लाह आजम को तलब किया था. अब्दुल्लाह आजम के दोस्त अनवार और सालिम की निशानदेही पर 2022 में जौहर यूनिवर्सिटी से नगर पालिका रामपुर की मशीन बरामद हुई थी. इस मामले की सुनवाई के लिए 29 तारीख तय की गई है, जिसमें मुकदमे की सुनवाई होगी.


इसे भी पढ़े-आजम खान का स्कूल और सपा का जिला कार्यालय सील, 750 बच्चों के भविष्य पर संकट के बादल

अभियोजन अधिकारी शिव प्रकाश पांडे ने बताया कि में जौहर यूनिवर्सिटी के कैंपस से नगर पालिका मशीन बरामदगी मामला चल रहा है. इस मामले की सुनवाई के लिए न्यायालय ने 29 तारीख तय की है. इसकी एक कॉपी अब्दुल्लाह आजम खान को भेजी गई है. इसके बाद आरोप प्रेषित होने की प्रक्रिया होगी.

यह भी पढ़े-दो जन्म प्रमाण पत्र मामले में आजम खान, बेटे अब्दुल्ला और पत्नी तजीन फात्मा को सात-सात साल कैद की सजा

ABOUT THE AUTHOR

...view details