उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बोले आजम खान के बेटे अब्दुल्ला, मुझे एनकाउंटर में मारकर गिरा देंगे - abdullah azam khan commented on rampur district administration

स्वार टाण्डा से सपा विधायक अब्दुल्ला आजम खान ने जिला प्रशासन पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. अब्दुल्ला आजम ने जिला प्रशासन द्वारा की जा रही कार्रवाईयों पर भड़ास निकाली. भाषण के दौरान उन्होंने कहा कि मुझे जेल भेज दिया जाएगा या किसी झूठे एनकाउंटर में मारकर गिरा दिया जाएगा.

अब्दुल्ला आजम खान ने एनकाउंटर पर चिंता जाहिर की.

By

Published : Jul 15, 2019, 11:29 PM IST

रामपुर: सपा के कद्दावर नेता आजम खान के करीबियों पर जिला प्रशासन की ओर से ताबड़तोड़ कार्रवाईयां की जा रही हैं, जिसके खिलाफ आजम खान के बेटे और स्वार टाण्डा से विधायक अब्दुल्ला आजम खान ने एक जनसभा की. जनसभा में जिला प्रशासन की ओर से हो रही कार्रवाईयों के खिलाफ विरोध जाहिर किया. साथ ही जिला प्रशासन पर जमकर बरसे.

अब्दुल्ला आजम खान ने एनकाउंटर पर चिंता जाहिर की.

जिला प्रशासन पर बरसे अब्दुल्ला आजम-

  • आजम खान और उनके करीबियों पर कई दिनों से लगातार मुकदमे दर्ज हो रहे हैं.
  • पुलिस ताबड़तोड़ दबिश देकर गिरफ्तारी कर रही है.
  • आजम खान के करीबी जिला सहकारी बैंक के पूर्व चेयरमैन सलीम कासिम को बीती रात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
  • रामपुर से मौजूदा सांसद आजम खान का हर दिन मुश्किल भरा साबित हो रहा है.

यह बोले अब्दुल्ला आजम-
अब्दुल्ला आजम ने अपने भाषण के दौरान कहा कि आधी रात को मेरे ऊपर मुकदमा दर्ज करके यह सोचते हैं कि कोई डर के भाग जाएगा. मैं पूरी रात अपने घर पर अकेला सोया था, क्योंकि मुझे पता है मैं बेगुनाह हूं. अब्दुल्ला आजम ने कहा क्या करेंगे? ज्यादा से ज्यादा गिरफ्तार करेंगे, जेल भेज देंगे या किसी झूठे एनकाउंटर में मुझे मारकर गिरा देंगे. इससे ज्यादा तो कुछ नहीं करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details