रामपुर:जनपद में विधानसभा का उपचुनाव चल रहा है. दोनों ही पार्टी के प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत दर्ज करने के लिए जी तोड़ मेहनत में लगे हैं. भारतीय जनता पार्टी से आकाश सक्सेना है तो वहीं समाजवादी पार्टी से आसिम राजा है. इस उपचुनाव को लेकर ईटीवी भारत ने विधायक अब्दुल्लाह आजम खां से खास बातचीत की. अब्दुल्ला आजम ने कहा रामपुर की जनता ने हमेशा हमें प्यार दिया है. 40 साल से ये प्यार बदस्तूर जारी है.
अब्दुल्ला आजम खान बोले, भाजपा के पास है पाप धोने वाली वॉशिंग मशीन - भारतीय जनता पार्टी
रामपुर में अब्दुल्ला आजम ने बयान दिया है. उन्होंने कहा भाजपा के पास वॉसिंग मशीन है, जिस में डाल कर सारे पाप धुल जाते है.
वहीं, समाजवादी पार्टी के करीबी लोग भाजपा में शामिल होने पर अब्दुल्ला आजम ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के पास वॉशिंग मशीन है. उसमें डाल कर वे सारे पाप धुल जाते हैं. वह मशीन हमारे पास नहीं है, क्योंकि जिन पर भैंस, बकरी चोरी, एनआरसी के आरोप थे, आज सब पाक हो गए हैं. अब्दुल्ला ने कहा कि अगर मैं ये कहूं कि मेरी वजह से आजम खान को 5 वोट मिलते हैं तो मुझसे बड़ा झूठा कोई और नहीं है. मैं स्वार विधानसभा से विधायक हूं. मुझे भी आजम खां की वजह से ही वोट मिलते हैं और मैं विधायक बना हूं.
यह भी पढ़ें-गुपचुप गलियों की खाक छान रहे आजम खान, रूठों को गले लगा मना रहे