रामपुर:भाजपा में शामिल होने वाले सपा नेताओं पर आजम खान के विधायक बेटे अब्दुल्ला आजम खान (Abdullah Azam Khan MLA) ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. शनिवार देर रात मीडिया से बात करते हुए अब्दुल्लाह आजम ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के पास वाशिंग मशीन है जो सारे दाग धो देती है. कल तक जो समाजवादी पार्टी में आजम खान के करीबी थे, उनको भाजपा नेता अपराधी गुंडे कहकर पुकारते थे. आज वही लोग भाजपा में शामिल हो गए हैं. उन्होंने कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह का नाम लिए बगैर कहा कि एक मंडल में अधिकारी है जो 6 चुनाव करा चुके हैं.
आजम खान के विधायक बेटे अब्दुल्ला आजम खान ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वे किसी को नहीं कह सकता कि कौन गया और कौन नहीं गया. बहुत से लोगों की मजबूरियां है, अपनी परेशानियां और मुकदमे हैं. उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा के पास एक वाशिंग मशीन है, जिससे लोगों के दाग धुल जाते है. हमारे पास वह वाशिंग मशीन नहीं है, जिससे लोगों के दाग धुल सके. जो लोग कल तक समाजवादी पार्टी में थे, उनको भाजपा के नेता अपराधी गुंडे कहते थे. आज वे लोग सपा छोड़ भाजपा में शामिल हो गए, तो वह बेदाग हो गए है.