रामपुर: सपा विधायक अब्दुल्ला आजम खां और उनकी मां तंजीम फातिमा सहित तीन लोगों पर धोखाधड़ी का केस दर्ज हुआ है. दरअसल इन लोगों पर जिला सहकारी संघ लिमिटेड रामपुर की जमीन में धोखाधड़ी करने का आरोप है.
अब्दुल्ला आजम, तंजीम फातिमा सहित तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज. - सपा विधायक अब्दुल्ला आजम, मां तंजीम फातिमा सहित तीन लोगों पर धाखाधड़ी का मुकदमा दर्ज.
- सभापति सय्यद जफर अली पर भी धोखाधड़ी का केस दर्ज हुआ है.
- इन लोगों पर जिला सहकारी संघ लिमिटेड रामपुर की जमीन में धोखाधड़ी का आरोप है.
- राजस्व निरीक्षक अंगनराज सिंह ने धारा 420, 467, 468, 471 में दर्ज कराया है मुकदमा.
- कोतवाली सिविल लाइन पर दर्ज हुआ है मुकदमा.
पढ़ें:रामपुर: आजम खां उनकी पत्नी और बेटे के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी
एडीएम जेपी गुप्ता ने बताया कि
सैयद जफर अली जाफरी, तंजीम फातमा और अब्दुल्लाह आजम इनके खिलाफ एक मामला दर्ज हुआ है. यह मामला क्वालिटी बार से संबंधित मामला है. वे जमीन जेरे इंतजामियां जिलाधिकारी रहा है ,पुराने रिकॉर्ड के हिसाब से भी वे जमीन इंतजामियां जिलाधिकारी के नाम दर्ज है. उसी को जिला सहकारी संघ लिमिटेड ने नीलाम दर्शाया हुआ है, उसी के आधार पर दिया गया है.तत्कालीन नगर विकास मंत्री के रूप में कार्यवृत्त जारी हुआ था. इस मामले की उप जिलाधिकारी की जांच में पाया गया कि जो कागजात है उसका ज़ेरे इंतजामियां जिला अधिकारी के नाम है, अब इस मामले में तंजीम फातिमा, अब्दुल्लाह आजम और तत्कालीन सभापति जफर अली जाफरी के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है.