रामपुरः लंबे समय से सीतापुर जेल में बंद समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और रामपुर के सांसद मोहम्मद आजम खां के लिए राहत की खबर है. आजम खां के बेटे और रामपुर की स्वार विधानसभा सीट से विधायक रहे अब्दुल्ला आजम खान को रामपुर के (MP MLA) विशेष अदालत से जमानत मिल गई है. उन्हें यह शत्रु संपत्ति के मामले में चल रहे मुकदमे में जमानत मिली है.
अब्दुल्ला आजम को मिली जमानत, सीतापुर जेल में है निरुद्ध - Abdulla azam gets bail
सीतापुर जेल में निरुद्ध समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और रामपुर से सांसद आजम खां के बेटे को एमपी एमएलए (MP MLA) कोर्ट से जमानत मिल गई है. यह जमानत उन्हें शत्रु संपत्ति के मामले में चल रहे मुकदमे में मिली है.
![अब्दुल्ला आजम को मिली जमानत, सीतापुर जेल में है निरुद्ध रामपुर एमपी एमएलए कोर्ट.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10587061-319-10587061-1613051203617.jpg)
रामपुर एमपी एमएलए कोर्ट.
शत्रु संपत्ति के मामले पर काफी देर बहस चली और बहस के बाद अब्दुल्ला आजम को जमानत मिली. वहीं आजम खां के वकील जुबैर अहमद ने बताया कि अब्दुल्ला आजम को 312/ 2019 के क्राइम नंबर पर स्पेशल जज एमपी एमएलए कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद रेगुलर बेल दे दी है.