उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सिरफिरे आशिक ने की प्रेमिका की गला रेत कर हत्या - Aashiq murdered his girlfriend

रामपुर में एक युवक ने अपनी प्रेमिका की गला रेत कर हत्या कर दी.

प्रेमिका की गला रेत कर हत्या
प्रेमिका की गला रेत कर हत्या

By

Published : Aug 2, 2022, 11:09 PM IST

रामपुर: मिलक में एक सिरफिरे प्रेमी ने प्रेमिका की चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल बारीकी से मुआयना किया. तो वहीं, अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संसार सिंह भी घटनास्थल पहुंचे और मृतक युवती के परिजनों से बात की.

जनपद के कोतवाली मिलक क्षेत्र के जालिफ़ नगला गांव निवासी नन्हे की बेटी फायजा(20) वह अपने घर पर मां के साथ थी. फायजा के पिता नन्हे बाजार में मजदूरी करने गया था. मंगलवार शाम पांच बजे गांव का एक युवक घर में घुस आया. युवक ने चाकू से फायजा का गला रेत दिया. फायजा का गला रेता हुआ देख कर मां के होश उड़ गए. मां की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. घायल अवस्था में युवती को बरेली के एक निजी अस्पताल ले जाएगा. जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बरहाल इस सरफिरे आशिक की करतूत से पूरे इलाके में दहशत है. हत्यारोपी युवक का फायजा के घर में आना जाना था और उससे बातचीत भी करता था.

यह भी पढ़ें:बार-बार रुपए मांगने से तंग प्रेमी ने की थी प्रेमिका की हत्या

अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संसार सिंह ने बताया जालिफ़ नगला थाना मिलक निवासी नन्हे खां ने रात थाने में आकर सूचना दी कि उसकी पुत्री कुमारी फायजा जिसकी उम्र 20 वर्ष है. उसकी हुसैन नाम के लड़के ने घर में आकर हत्या कर दी है. इस संबंध में थाना मिलक में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. हुसैन सितारगंज उत्तराखंड का रहने वाला है. फायजा और हुसैन के बीच में आपस में मित्रता थी. हुसैन इनके घर आता जाता था. आज किसी कारण से हुसैन ने फायजा की हत्या कर दी. जल्द ही इस में हत्या आरोपी युवक की गिरफ्तारी की जाएगी.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details