उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर: आप विधायक का तंज, जौहर यूनिवर्सिटी में एके-47 भी रख सकती है योगी सरकार - यूपी की खबरें

AAP विधायक ने आजम खां पर लगाए गए सभी आरोपों को झूठा करार दिया. उन्होंने कहा कि हम समर्थन के लिए आगे आए हैं, जिस तरह से यहां अत्याचार हो रहा है, वह ज्यादा समय तक चलने वाला नहीं है. हम अभियान शुरू करेंगे और सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे.

आप विधायक ने कहा सरकार ने आजम खां पर झूठे आरोप लगाए गए हैं.

By

Published : Sep 11, 2019, 11:21 PM IST

रामपुर:सपा सांसद आजम खां के समर्थन में आम आदमी पार्टी के विधायक और दिल्ली वक्फ बोर्ड के चेयरमैन अमानतुल्लाह खान उतरे हैं. उन्होंने रामपुर पहुंचकर जौहर यूनिवर्सिटी में अब्दुल्लाह आजम खां से मुलाकात की और भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला.

आप विधायक ने कहा सरकार ने आजम खां पर झूठे आरोप लगाए गए हैं.

उन्होंने कहा कि जिस तरह से आजम खां पर झूठे मुकदमे दर्ज कराए गए हैं, ऐसे में योगी सरकार यूनिवर्सिटी में एके-47 और तोप भी रख सकती है. यूनिवर्सिटी में स्मैक और हथियार तो बेच नहीं रहे है, यहां बच्चों को तालीम दी जाती है.

पढ़ें- रामपुर: हमसफर रिजॉर्ट में बिजली और पानी की चोरी का मामला, अधिकारियों पर गिरेगी गाज

आप विधायक ने कहा कि आजम खां के ऊपर लगे सभी आरोप झूठे हैं. जिस तरह से आजम खां पर जुल्म किए जा रहे हैं, वह ज्यादा दिन चलने वाला नहीं है. इसके खिलाफ हम मुहिम शुरू करेंगे और सड़कों पर उतरेंगे. रामपुर प्रशासन पर तीखा हमला बोलते हुए आप विधायक ने कहा कि हमें आने से रोका गया. अखिलेश यादव आने वाले हैं लेकिन शहर में धारा 144 पहले से लगा दी गई है. ऐसे में प्रशासन उन्हें क्यों नहीं आने देना चाहता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details