रामपुर: आम आदमी पार्टी महंगी बिजली के खिलाफ उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को घेरने के लिए सड़क पर उतर आई है. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार और रामपुर के बिजली विभाग के खिलाफ शुक्रवार को आम आदमी पार्टी (आप) ने अनोखे अंदाज में विरोध प्रदर्शन किया. आप के कई युवा कार्यकर्ताओं ने अपने जिस्म पर बिजली के तार लपेट कर और मीटर को गले में लटका कर बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी की.
आज आम आदमी पार्टी के रामपुर जिला कार्यालय पर प्रदेश प्रवक्ता फैसल खान लाला और कई दर्जन कार्यकर्ता शुक्रवार को जमा हुए. इन्होंने बिजली विभाग और सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इसके साथ ही राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता को सौंपा. आम आदमी पार्टी ने ज्ञापन में मांग रखी है कि उत्तर प्रदेश सरकार जो बिजली दर बढ़ाने जा रही है उसे वापस लिया जाए. इसके अलावा रामपुर बिजली विभाग की ओर से जो घर में घुस कर अंधाधुन बिजली चोरी के नाम पर लूट खसोट की जा रही है उसे बंद किया जाए.
आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता फैसल खान लाला ने बताया कि यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह ऐलान किया था उत्तर प्रदेश के किसानों की बिजली फ्री करेंगे. घरेलू उपभोक्ताओं की बिजली के दाम आधे किए जाएंगे. लेकिन, सरकार बनने के बाद घोषणा पत्र में किए हुए वादे को वे भूल गए हैं. अब उत्तर प्रदेश की सरकार बिजली दरों में 23 फीसदी की बढ़ोतरी करने के लिए प्रस्ताव लेकर आई है, जिसका आम आदमी पार्टी विरोध कर रही है.