उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रात की बिजली मंहगी होने पर संजय सिंह का बयान, जनता की जेब काट रहे मोदी - batti gul campaign

आम आदमी पार्टी राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने रामपुर में भाजपा को भारतीय झगड़ा पार्टी बताया. साथ ही पीएम मोदी की विदेश यात्रा को लेकर भी तंज कसा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 27, 2023, 7:48 AM IST

आप राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बीजेपी पर साधा निशाना.

रामपुरःआम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह सोमवार को रामपुर पहुंचे. यहां उन्होंने पार्टी के जीते हुए चेयरमैन और सभासदों के साथ बैठक की. इस दौरान राज्यसभा सांसद ने 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा की. साथ ही भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा. संजय सिंह ने भाजपा को भारतीय झगड़ा पार्टी बताते हुए उसे नफरत का फैक्ट्री कहा. प्रधानमंत्री मोदी की विदेश यात्रा को लेकर भी उन्होंने तंज कसा. आप नेता ने कहा की मोदी मिस्र में जाकर मुसलमानों को गले लगाते हैं. उन्हें हिंदुस्तान के मुसलमानों को भी गले लगाना चाहिए.

पत्रकारों से बात करते हुए आप राज्यसभा सांसद ने केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकार को जमकर घेरा. उन्होंने कहा, 'उत्तर प्रदेश में बिजली कटौती और बिजली के बढ़े हुए दाम आम आदमी की जेब पर लूट है. इसलिए आम आदमी पार्टी बत्ती गुल अभियान शुरू कर रही है. जहां-जहां भी बिजली कटौती हो, वहां लोग वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालें. 2 जुलाई को पूरे उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी लालटेन जुलूस निकालने जा रही है. मोदी सरकार ने एक बड़ा ही खतरनाक तुगलकी फरमान जारी किया है. रात की बिजली 20% प्रतिशत महंगी होगी. मोदी अपने दोस्तों को फायदा पहुंचाने के लिए देश की करोड़ों की जनता की जेब काट रहे हैं. पार्टी सड़क से लेकर संसद तक विरोध करेगी.'

प्रधानमंत्री मोदी की विदेश यात्रा को लेकर संजय सिंह ने कहा, 'मोदी मिस्र की मस्जिद में घूम रहे हैं. दुबई में जाएंगे, तो शेखों को गले लगाएंगे. मिस्र में जाएंगे, तो मस्जिद में जाकर मौलानाओं को भी गले लगाएंगे. अरे...भैया हिंदुस्तान के मुसलमानों से भी प्यार कर लो. यहां भी बहुत सारी अच्छी मस्जिदें बनी हुई हैं. एक बार वहां भी घूम लीजिए मोदी जी. इनके लोग यहां पर झगड़ा करने का काम करते है. नफरत फैलाने का काम करते हैं. मैं तो बीजेपी को भारतीय झगड़ा पार्टी मानता हूं.'

इसके अलावा संजय सिंह ने मीडिया से कहा कि सभी पार्टियों का घोषणा पत्र चुनाव आयोग में पंजीकृत होने चाहिए. टाइम बाउंड एफिडेविट लेना चाहिए कि किस मुद्दे को आप कितने दिन में पूरा करेंगे. ऐसा नहीं चलेगा के कोई कुछ भी घोषणा कर दे और जनता को बेवकूफ बनाकर उनसे वोट ले ले.

ये भी पढ़ेंःआयकर विभाग की टीमों ने 600 करोड़ रुपये का बोगस लेनदेन और 100 करोड़ की कर चोरी पकड़ी

ABOUT THE AUTHOR

...view details