रामपुरःआम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह सोमवार को रामपुर पहुंचे. यहां उन्होंने पार्टी के जीते हुए चेयरमैन और सभासदों के साथ बैठक की. इस दौरान राज्यसभा सांसद ने 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा की. साथ ही भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा. संजय सिंह ने भाजपा को भारतीय झगड़ा पार्टी बताते हुए उसे नफरत का फैक्ट्री कहा. प्रधानमंत्री मोदी की विदेश यात्रा को लेकर भी उन्होंने तंज कसा. आप नेता ने कहा की मोदी मिस्र में जाकर मुसलमानों को गले लगाते हैं. उन्हें हिंदुस्तान के मुसलमानों को भी गले लगाना चाहिए.
पत्रकारों से बात करते हुए आप राज्यसभा सांसद ने केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकार को जमकर घेरा. उन्होंने कहा, 'उत्तर प्रदेश में बिजली कटौती और बिजली के बढ़े हुए दाम आम आदमी की जेब पर लूट है. इसलिए आम आदमी पार्टी बत्ती गुल अभियान शुरू कर रही है. जहां-जहां भी बिजली कटौती हो, वहां लोग वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालें. 2 जुलाई को पूरे उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी लालटेन जुलूस निकालने जा रही है. मोदी सरकार ने एक बड़ा ही खतरनाक तुगलकी फरमान जारी किया है. रात की बिजली 20% प्रतिशत महंगी होगी. मोदी अपने दोस्तों को फायदा पहुंचाने के लिए देश की करोड़ों की जनता की जेब काट रहे हैं. पार्टी सड़क से लेकर संसद तक विरोध करेगी.'