रामपुर: नगर पालिका परिषद रामपुर में आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी सना खान ने जीत का परचम लहराया है. यहां 10 साल से काबिज समाजवादी पार्टी के किले को ध्वस्त कर दिया. उन्होंने ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद रामपुर की जनता का शुक्रिया अदा किया. इस दौरान उनके पति मामून शाह खान खुश नजर आए.
स्थानीय नेता मामून शाह खान कांग्रेस पार्टी में पिछले 25 साल से थे. लेकिन, यूपी निकाय चुनाव 2023 में नगर पालिका परिषद रामपुर से उन्हें टिकट नहीं दिया गया. उन्होंने कांग्रेस पार्टी छोड़कर आम आदमी पार्टी का दामन थामा था. आम आदमी पार्टी ने उनकी पत्नी सना खान को प्रत्याशी बनाया था. यहां उनकी पत्नी सना खान ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी फात्मा जबी को भारी मतों से हरा दिया. इसके साथ ही सना खान रामपुर नगर पालिका परिषद में ऐतिहासिक जीत दर्ज कर चेयरमैन की कुर्सी हासिल कर ली. उन्होंने कहा कि अब रामपुर में विकास ही विकास होगा.