उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर में आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी सना खान बनीं चेयरमैन, सपा के इस दिग्गज नेता को हराया - रामपुर में आम आदमी पार्टी की जीत

रामपुर में आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी सना खान ने समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी को भारी मतों से हरा दिया. उन्होंने कहा कि अब रामपुर में विकास ही विकास होगा.

रामपुर
रामपुर

By

Published : May 13, 2023, 6:48 PM IST

जीती प्रत्याशी सना खान और उनके पति ने बताया.

रामपुर: नगर पालिका परिषद रामपुर में आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी सना खान ने जीत का परचम लहराया है. यहां 10 साल से काबिज समाजवादी पार्टी के किले को ध्वस्त कर दिया. उन्होंने ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद रामपुर की जनता का शुक्रिया अदा किया. इस दौरान उनके पति मामून शाह खान खुश नजर आए.

स्थानीय नेता मामून शाह खान कांग्रेस पार्टी में पिछले 25 साल से थे. लेकिन, यूपी निकाय चुनाव 2023 में नगर पालिका परिषद रामपुर से उन्हें टिकट नहीं दिया गया. उन्होंने कांग्रेस पार्टी छोड़कर आम आदमी पार्टी का दामन थामा था. आम आदमी पार्टी ने उनकी पत्नी सना खान को प्रत्याशी बनाया था. यहां उनकी पत्नी सना खान ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी फात्मा जबी को भारी मतों से हरा दिया. इसके साथ ही सना खान रामपुर नगर पालिका परिषद में ऐतिहासिक जीत दर्ज कर चेयरमैन की कुर्सी हासिल कर ली. उन्होंने कहा कि अब रामपुर में विकास ही विकास होगा.


आम आदमी पार्टी की सना खान को 43,115 मत प्राप्त हुए. जिसमें सना खान ने 10958 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की. यहां समाजवादी पार्टी की फात्मा जबी को 16269 मत, वहीं भाजपा प्रत्याशी मसर्रत मुजीब के 32157 मत और कांग्रेस पार्टी की प्रत्याशी सीमा अरशद को 1890 वोट प्राप्त कर पांचवे स्थान पर रही.

यह भी पढ़ें-बरेली में बनी ट्रिपल इंजन की सरकार, भाजपा के उमेश गौतम ने निर्दलीय सपा समर्थित डॉ. आईएस तोमर को हराया

यह भी पढ़ें- कानपुर में मेयर सीट पर भाजपा की प्रमिला हुईं पास, रच दिया इतिहास

ABOUT THE AUTHOR

...view details