उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आप प्रत्याशी फैसल खान लाला बोले- आजम खां के पास हैं सारे कारोबार - यूपी चुनाव न्यूज

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर राजनीति चरम पर है. पार्टियों के नेता एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. वहीं, रामपुर में आप प्रत्याशी फैजल खान लाला ने सपा नेता आजम खां पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सारे कारोबार उनके पास हैं.

फैसल खान लाला से बातचीत.
फैसल खान लाला से बातचीत.

By

Published : Jan 13, 2022, 12:04 PM IST

रामपुर: आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी के सामने दो पूर्व मंत्री चुनाव मैदान में हैं. विधानसभा चुनाव 2022 की घोषणा हो चुकी है. अब सभी राजनीतिक पार्टियां जनता के बीच में जनता से वादे कर वोट की अपील कर रही है. बात करें शहर विधानसभा की जहां पर लंबे समय तक आजम खां का कब्जा रहा है. अब मौजूदा समय में आजम खां की पत्नी विधायक हैं और आजम खां सांसद हैं.

शहर से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी फैसल खान लाला जिनका यह पहला विधानसभा चुनाव है और उनके सामने दो पूर्व मंत्री हैं. पहले सपा सांसद आजम खां पूर्व मंत्री और दूसरे नवेद मियां जो पूर्व मंत्री हैं. आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी फैसल खान लाला का राजनीतिक सफर तो लम्बा है, लेकिन चुनाव पहला है. फैसल खान लाला के लिए विधानसभा चुनाव 2022 का सफर कितना चुनौती भरा रहेगा, इस बारे में हमने उनसे बात की.

फैसल खान लाला से बातचीत.

आम आदमी पार्टी पहली बार उत्तर प्रदेश में विधानसभा का चुनाव लड़ रही है तो वहीं आप प्रत्याशी फैसल खान लाला का भी यह पहला चुनाव है. फैसल खान लाला ने कहा कि हम उत्तर प्रदेश में दिल्ली मॉडल के तौर पर काम करेंगे. 300 यूनिट बिजली फ्री, शिक्षा फ्री देंगे जैसे केजरीवाल ने दिल्ली में कर दिखाया है. केजरीवाल के दिल्ली मॉडल को देखते हुए ही भाजपा ने चुनाव से कुछ दिन पहले ही बिजली के रेट कम कर दिए. साथ ही किसानों की बिजली माफ कर दी.

यह भी पढ़ें:अखिलेश यादव बोले, जल्द ही पहले और दूसरे चरण के प्रत्याशियों की सूची जारी होगी

सब पार्टियां केजरीवाल के दिल्ली मॉडल पर ही काम कर रही हैं. उन्होंने कहा कि सपा सांसद आजम खां ने सारे कारोबार अपने ही घर में कर रखे हैं. उनकी पत्नी विधायक, उनके दोस्त एमएलसी, उनकी पार्टी के सारे करोबार यूनिवर्सिटी, स्कूल सब उनके घर में है. उन्होंने कहा कि जिस जनता ने वोट दिया, उसके पास कुछ नहीं है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details