रामपुर: आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी के सामने दो पूर्व मंत्री चुनाव मैदान में हैं. विधानसभा चुनाव 2022 की घोषणा हो चुकी है. अब सभी राजनीतिक पार्टियां जनता के बीच में जनता से वादे कर वोट की अपील कर रही है. बात करें शहर विधानसभा की जहां पर लंबे समय तक आजम खां का कब्जा रहा है. अब मौजूदा समय में आजम खां की पत्नी विधायक हैं और आजम खां सांसद हैं.
शहर से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी फैसल खान लाला जिनका यह पहला विधानसभा चुनाव है और उनके सामने दो पूर्व मंत्री हैं. पहले सपा सांसद आजम खां पूर्व मंत्री और दूसरे नवेद मियां जो पूर्व मंत्री हैं. आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी फैसल खान लाला का राजनीतिक सफर तो लम्बा है, लेकिन चुनाव पहला है. फैसल खान लाला के लिए विधानसभा चुनाव 2022 का सफर कितना चुनौती भरा रहेगा, इस बारे में हमने उनसे बात की.
आम आदमी पार्टी पहली बार उत्तर प्रदेश में विधानसभा का चुनाव लड़ रही है तो वहीं आप प्रत्याशी फैसल खान लाला का भी यह पहला चुनाव है. फैसल खान लाला ने कहा कि हम उत्तर प्रदेश में दिल्ली मॉडल के तौर पर काम करेंगे. 300 यूनिट बिजली फ्री, शिक्षा फ्री देंगे जैसे केजरीवाल ने दिल्ली में कर दिखाया है. केजरीवाल के दिल्ली मॉडल को देखते हुए ही भाजपा ने चुनाव से कुछ दिन पहले ही बिजली के रेट कम कर दिए. साथ ही किसानों की बिजली माफ कर दी.