रामपुर: स्वार विधानसभा सीट के उपचुनाव में अपना दल एस, पीस पार्टी और समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी चुनाव के मैदान में है. सभी प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. सोमवार को पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां ने अपना दल एस के प्रत्याशी शफीक अहमद को अपना समर्थन दिया है. उन्होंने कहा कि वह सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ हैं. उनका जो भी प्रत्याशी चुनाव मैदान में होगा. वह उसका समर्थन करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, वह आजम खान का मरते दम तक विरोध करेंगे.
पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, जिले में स्वार टांडा विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है. उस सिलसिले में वह अपने समर्थन को लेकर एक बार फिर स्पष्ट करना चाहते हैं कि, वह पहले दो चुनाव में भी खुलकर जो बोले हैं, वही खुलकर किए हैं. वह यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ हैं. इस चुनाव में अपना दल एस के प्रत्याशी शफीक अहमद अंसारी, पीस पार्टी से प्रत्याशी डॉ. नाजिया सिद्दीकी और समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी अनुराधा चौहान हैं.
इसके पहले भी रामपुर शहर विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुआ था. उसमें भी पूर्व मंत्री नवेद मियां ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी आकाश सक्सेना का समर्थन किया था. जिसको लेकर कांग्रेस पार्टी ने उन्हें 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया था. अब एक बार फिर से पूर्व मंत्री ने अपना समर्थन अपना दल एस के प्रत्याशी शफीक अहमद अंसारी को दिया है.