रामपुर: जिले के कोतवाली स्थित टांडा क्षेत्र में एक नाबालिग को प्यार के जाल में फंसाने के बाद शादी का झांसा देकर युवक ने एक साल तक उसके साथ दुष्कर्म किया. वहीं नाबालिग ने जब शादी की बात कही तो युवक मुकर गया. करीब सात महीने की गर्भवती नाबालिग ने परिजनों से इस बारे में जानकारी दी, जिसके बाद युवती के पिता की तहरीर पर 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
नाबालिग सात माह से थी गर्भवती
जिले की कोतवाली टांडा क्षेत्र के 8 किलोमीटर दूर एक गांव में युवक नाबालिग को अपने प्रेमजाल में फांसकर अपनी हवस का शिकार बनाता रहा और उससे शादी का झांसा देकर लगातार एक साल तक उसके साथ दुष्कर्म करता रहा. इस बीच किशोरी सात माह से गर्भवती हो चुकी थी.
युवक के परिजनों ने की गर्भपात कराने की कोशिश
मामले की जानकारी युवक के परिजनों को हुई तो वह 14 वर्षीय किशोरी को तमंचे के बल पर अपने घर ले गए और उसका गर्भपात करने की नीयत से उसके पेट पर लात घूसों से वार कर उसे बेहोश कर दिया.