रामपुर :तहसील बिलासपुर में पुरानी रंजिश के चलते एक युवक गोली मारकर हत्या कर दी गई. युवक को तीन गोली मारी गई. बताते हैं कि अब से लगभग दो साल पहले एक युवक की हुई हत्या में आरिफ का नाम आया था. माना जा रहा है कि आरिफ की हत्या उसी का बदला है. वारदात में दो साल पहले जिस युवक की हत्या हुई थी, फिलहाल उसी के पिता नाम आ रहा है. हालांकि पुलिस को आरिफ के परिवारवालों की तरफ से तहरीर का इंतजार है. हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंची और फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया. शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है.
दावत से घर लौट रहा था, तभी मारी गई गोली
बिलासपुर के सकटुआ गांव निवासी आरिफ सोमवार को भैंसिया गांव में दावत से लौट रहा था. बताते हैं कि पहले से घात लगाए तीन हमलावरों ने घेरकर गोली मार दी. आरिफ के सीने में एक गोली मारी गई. आरिफ 2021 में हुई एक हत्या में आरोपी था. अभी तक जो जानकारी सामने आई है, उसके मुताबिक उसी हत्या का बदला लिया गया है. पुलिस के मुताबिक आरिफ का नाम जिस युवक की हत्या में आया था, उसी युवक के पिता ने उसे गोली मारी है. बरहाल अभी पुलिस को कोई तहरीर नहीं मिली है.