उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर में युवक की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस - ताबिश मर्डर

उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में मंगलवार की रात अज्ञात लोगों ने ताबिश नाम के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. इस हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को जिला अस्पताल भेज दिया और मामले की छानबीन में जुट गई.

crime in rampur
युवक की मंगलवार रात गोली मारकर हत्या

By

Published : May 27, 2020, 7:46 AM IST

रामपुर: जिले के थाना गंज क्षेत्र में ताबिश नाम के एक युवक की गोली मारकर की हत्या कर दी गई. ताबिश बाइक से कहीं जा रहा था तभी रास्ते में नई तहसील के सामने युवक को अज्ञात लोगों ने गोली मार दी. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को जिला अस्पताल भेज दिया. यह घटना मंगलवार रात 9:30 बजे की है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

ताबिश मंगलवार रात 9:30 बजे नई तहसील के सामने से अपनी बाइक से कहीं जा रहा था, तभी अज्ञात लोगों ने ताबिश के सिर में गोली मार दी. ताबिश की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद हत्यारे फरार हो गए. आसपास के लोगों ने तुरंत इसकी सूचना थाना गंज पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंची और शव को जिला अस्पताल भेजा.

बता दें कि कुछ दिन पहले ही शिव सेना के पूर्व जिला प्रमुख और भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. अभी पुलिस उस हत्याकांड का भी खुलासा नहीं कर पाई है. उस हत्या के आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं और मंगलवार को एक और हत्या हो गई. पुलिस के लिए ये दोनों हत्या चुनौती बनी हुई है.

रात्रि 9:30 बजे पुलिस के पास एक सूचना आई कि नई तहसील के सामने एक युवक को गोली मार दी गई. सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची. मृतक के मोबाइल के माध्यम से पता चला यह ताबिश नाम का युवक है, जो थाना कोतवाली के ईदगाह गेट का रहने वाला है. हत्या के पीछे के कारणों का पता लगाया जा रहा है पुलिस छानबीन में जुटी है.

अरुण कुमार सिंह ,अपर पुलिस अधीक्षक


ये भी पढ़ें-रामपुर: कोरोना संक्रमित 12 नए मामले आए सामने, एक्टिव मरीजों का आंकड़ा हुआ 121

ABOUT THE AUTHOR

...view details