रामपुरःजिला प्रशासन ने शुक्रवार को टांडा तहसील से 86 मदरसा छात्रों को उनके राज्यों के लिए रवाना किया. इसके पहले गुरुवार को 163 मदरसा छात्रों का मेडिकल परीक्षण करने के बाद उन्हें बसों से रवाना किया गया था. शुक्रवार को बचे हुए 86 मदरसा छात्रों को उनके राज्यों के लिए रवाना किया गया. इस दौरान सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे.
86 मदरसा छात्र रवाना
गुरुवार को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कुमार गौरव और नोडल अधिकारी सुरेंद्र राम ने छह मदरसों में पढ़ रहे 163 मदरसा छात्रों को उनके मूल राज्य के लिए रवाना किया था. लॉकडाउन के कारण यह छात्र मदरसे में फंस गए थे. जिसके बाद छात्रों ने जिलाधिकारी से अपने मूल राज्य जाने की अनुमति मांगी थी. जिलाधिकारी ने मदरसा छात्रों को अनुमति प्रदान की और साथ ही उनके जाने की व्यवस्था की.
रामपुर से 86 मदरसा छात्र अपने राज्य के लिए हुए रवाना
यूपी के रामपुर के मदरसों में पढ़ने वाले दूसरे राज्यों के 86 छात्रों को जिला प्रशासन ने उनके प्रदेशों के लिए रवाना किया. इन छात्रों को रवाना करने से पहले जिला प्रशासन ने बसों को सैनिटाइज कराया.
शुक्रवार को 86 छात्रों को असम, मेघालय के लिए रवाना किया गया. प्रशासन द्वारा इनका मेडिकल परीक्षण कर सबको सर्टिफिकेट जारी किया गया है. इस दौरान बसों को रवाना करने से पहले उन्हें सैनिटाइज किया गया, जिसके बाद नोडल अधिकारी सुरेंद्र राम ने हरी झंडी दिखा कर बसों को रवाना किया.
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कुमार गौरव ने बताया कि कुल 138 असम के और 25 मेघालय के छात्र थे, जिन्हें उनके जनपद के लिए रवाना किया जा चुका है. गुरुवार को तीन बसें रवाना की गईं थी. शुक्रवार को भी तीन बसें रवाना की गई, जिसमें से एक बस गुवाहाटी जाएंगी और दो डुव्री जाएगी. साथ ही छात्रों को मास्क और सैनिटाइजर भी दिया गया है.