रामपुर: सपा नेता आजम खां पर मुकदमों का सिलसिला जारी है. सपा नेता आजम खां, पूर्व सीओ आले हसन सहित 6 लोगों पर दो और मुकदमे दर्ज हुए हैं. इसके साथ ही 40 अज्ञात लोगों पर भी मुकदमा दर्ज किया गया है.
सांसद आजम खां पर अब तक 78 मुकदमे दर्ज - उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश के रामपुर में सपा नेता आजम खां, पूर्व सीओ आले हसन सहित 6 लोगों पर दो और मुकदमे दर्ज हुए हैं. इसके साथ ही 40 अज्ञात लोगों पर भी मुकदमा दर्ज किया गया है. इस तरह से अब तक सांसद आजम खां पर कुल 78 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं.
आजम खान (फाइल फोटो).
ये मुकदमे शिकायतकर्ता इरफान और कमर की शिकायत पर दर्ज हुआ है. दर्ज मुकदमों में घर में घुसकर मारपीट और तोड़फोड़ करने, जान से मारने की धमकी देने, कीमती सामान गायब करने, गाली-गलौच करने और 4 भैंसे ले जाने का आरोप है.
आईपीसी की धाराओं 452/427/448/389/395/504/323 और 120B में मुकदमा दर्ज हुआ है. कुल 78 मुकदमे अब तक सांसद आजम खां पर हो चुके हैं. आजम खां देश के पहले सांसद हैं, जिन पर 78 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं.