उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दुकान से 4 लाख की लूटपाट करने वाले 7 आरोपी गिरफ्तार - थाना बिलासपुर

रामपुर पुलिस ने दुकान में 4 लाख की लूटपाट करने वाले 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को इनके पास से साढ़े तीन लाख रूपए, कार, मोटरसाइकिल और कई अवैध तमंचे बरामद हुआ है.

लूट-पाट मामले में 7 आरोपी गिरफ्तार
लूट-पाट मामले में 7 आरोपी गिरफ्तार

By

Published : May 10, 2021, 5:13 AM IST

रामपुर: जिले के कोतवाली बिलासपुर में 23 अप्रैल को वीरेंद्र कुमार जैन के साथ हुई लाखों की लूटपाट मामले में पुलिस ने खुलासा किया है. क्राइम ब्रांच की टीम ने इस मामले में 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम जसपाल सिंह उर्फ निक्का, रंजीत पुत्र, कुलवीर सिंह, शाहरूख, बुद्ध सिंह, सतवन्त उर्फ सन्ता और मोहन स्वरूप है.

इसे भी पढ़ें:रामपुर में जीते हुए ग्राम प्रधान पर हमला, 3 घायल

पुलिस को मिली कामयाबी
घटना के खुलासे पर अपर पुलिस अधीक्षक संसार सिंह ने बताया 23 अप्रैल को वादी विरेंद्र कुमार जैन द्वारा थाना बिलासपुर पर सूचना दी गई थी. कुछ अज्ञात बदमाशों द्वारा तमंचे के बल पर उनकी दुकान से 4 लाख की लूट की थी. इस संबंध में तत्काल थाना बिलासपुर में मुकदमा पंजीकृत किया गया. उसी क्रम में एसओजी और थाना बिलासपुर पुलिस ने अहरो रोड से 7 लुटेरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को इनके पास से साढ़े तीन लाख रूपए, कार, मोटरसाइकिल और कई अवैध तमंचे बरामद हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details