रामपुर: जिले में अब तक कोरोना वायरस के कुल 6 पॉजिटिव मामले पाए गए हैं. वहीं इन मरीजों के दोबारा जांच के लिए सैम्पल भेजने पर दो के रिपोर्ट निगेटिव आए हैं. जनपद में अब सिर्फ 4 कोरोना मामले पॉजिटिव हैं. वहीं जिलाधिकारी ने फैसला लिया है कि जिन तीन जगहों को हॉटस्पॉट किया गया था उसमें से दो जगहों को हॉटस्पॉट से हटा दिया जाए.
रामपुर: अब तक कोरोना वायरस के कुल 6 पॉजिटिव केस, 2 के रिपोर्ट निगेटिव
उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में कोरोना वायरस के कुल 6 केस पाए गए थे. इनमें से जांच के लिए दोबारा भेजे गए सैंपल में दो के रिपोर्ट निगेटिव आए हैं. वहीं अब जिले में सिर्फ 4 पॉजिटिव केस हैं.
दो के रिपोर्ट आए निगेटिव
जिलाधिकारी आंजनेय कुमार ने कहा कि जनपद रामपुर में अब तक 250 से ज्यादा टेस्ट कराए गए हैं. टांडा में 5 और भोट के एंड्रा गांव में एक पॉजिटिव केस पाया गया था. इन सभी लोगों के रिपीट सैंपल भेजे गए, जिनमें से 2 का रिपोर्ट निगेटिव पाया गया. उन्होंने कहा कि यहां तीन क्षेत्र टांडा, कोयला और एंड्रा को हॉटस्पॉट घोषित किया गया था. एंड्रा और कोयला गांव को अब नॉर्मल लॉकडाउन में रखा जाएगा. वहीं अन्य चार के रिपोर्ट आने के बाद टांडा पर भी विचार किया जाएगा.