उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी से उत्तराखंड लाया गया 500 किलो मिलावटी पनीर जब्त, मिलावट माफिया मुर्तजा प्रधान पर शक की सुई - यूपी से उत्तराखंड लाया गया मिलावटी पनीर बरामद

उत्तराखंड में यात्रा सीजन शुरू होते ही दूध, दही, मावा (dehradun fake milk products recovered) और पनीर जैसे खाद्य पदार्थों में मिलावट खोरों की सक्रियता बढ़ गई है. देहरादून खाद्य सुरक्षा अधिकारी योगेंद्र पांडे और रमेश सिंह के मुताबिक गढ़वाल उपायुक्त आरएस रावत के नेतृत्व में धरपकड़ (Uttarakhand Food Department Action) की कार्रवाई की गई. वाहन के अंदर चेक करने पर प्लास्टिक के ड्रमों में लगभग 5 कुंतल मिलावटी पनीर बरामद किया गया.

etv bharat
500 किलो मिलावटी पनीर जब्त

By

Published : Apr 29, 2022, 5:22 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड में यात्रा सीजन शुरू होते ही दूध, दही, मावा (dehradun fake milk products recovered) और पनीर जैसे खाद्य पदार्थों में मिलावट खोरों की सक्रियता एक बार फिर से बढ़ गई है. सिंथेटिक दूध से लेकर नकली पनीर व मावा जैसे खाद्य सामग्रियों को होटल व रेस्टोरेंट में परोसने की शिकायत पर देहरादून खाद्य सुरक्षा टीम ने कार्रवाई की. टीम ने उत्तर प्रदेश रामपुर से उत्तराखंड में सप्लाई होने वाले दुग्ध उत्पादों की चेकिंग की. जिसमें अनियमितता पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की.

500 किलो मिलावटी पनीर जब्त

सैंपलिंग के लिए भेजा पनीर:कार्रवाई के दौरान आज सुबह उत्तर प्रदेश के रामपुर मनिहार ग्रामीण इलाके से देहरादून हरिद्वार और रुड़की सप्लाई के लिए लाया जा रहा 5 कुंतल मिलावटी पनीर पकड़ा गया. प्रारंभिक जांच के लिए पकड़े गए पनीर को सैंपलिंग के लिए रुद्रपुर भेजा गया है. इतना ही नहीं देहरादून के हनुमान चौक सहित अन्य जगह सप्लाई होने वाले दुकानों से भी सैंपल एकत्र कर जांच के लिए भेजे गये हैं.

अधिकारियों ने क्या कहा:देहरादून खाद्य सुरक्षा अधिकारी योगेंद्र पांडे और रमेश सिंह के मुताबिक गढ़वाल उपायुक्त आरएस रावत के नेतृत्व में धरपकड़ (Uttarakhand Food Department Action) की कार्रवाई की गई. वाहन के अंदर चेक करने पर प्लास्टिक के ड्रमों में लगभग 5 कुंतल मिलावटी पनीर बरामद किया गया. कार्रवाई के दौरान नेहरू कॉलोनी में यूपी गाड़ी नंबर UP11BT9594 को गोपाल डेयरी के सामने पकड़ा गया.

पढ़ें-रुद्रपुर में मिलावटी मिठाई फैक्ट्री का भंडाफोड़, नकली मावे से परोसते थे जहर

अलग-अलग दुकानों में होना था सप्लाई:प्रारंभिक पूछताछ में सप्लाई करने वाले वाहन के ड्राइवर सुभाष शर्मा ने बताया कि 2 कुंतल पनीर देहरादून के अलग-अलग दुकानों में सप्लाई होना था, जबकि 3 कुंतल हरिद्वार और रुड़की की बंटी डेयरी में सप्लाई होना था. खाद्य सुरक्षा अधिकारी रमेश सिंह के मुताबिक पकड़े गए पनीर के लिए बकायदा बिल का पर्चा भी कार्रवाई में बरामद हुआ, जिसमें इकबाल अहमद और इरशाद नाम के व्यक्तियों के हस्ताक्षर पाए गए हैं. देहरादून जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी पीसी जोशी के मुताबिक, पकड़े गए दुग्ध उत्पादों को मुर्तजा प्रधान द्वारा भेजा गया था. इसकी प्रारंभिक जांच पड़ताल में तस्दीक हो चुकी है. लेकिन विडंबना यह है कि मुर्तजा प्रधान के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिए उत्तराखंड FDA टीम उत्तर प्रदेश में अधिकृत नहीं है.

पढ़ें-मिलावटखोरी को लेकर प्रशासन सख्त, अपर जिलाधिकारी ने दिए छापेमारी के आदेश

मुर्तजा प्रधान लंबे समय से सक्रिय:देहरादून खाद्य सुरक्षा टीम के मुताबिक उत्तर प्रदेश के रामपुर मनिहार ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाला मुर्तजा प्रधान मिलावटी दूध खाद्य पदार्थों की सप्लाई के लिए लंबे समय से उत्तराखंड के देहरादून, हरिद्वार, रुड़की में सक्रिय है. पिछले दिनों ही मुर्तजा की कई मिलावटी दुग्ध सामग्री को खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा धरपकड़ कर नष्ट किया गया था.

देहरादून के वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी रमेश सिंह के अनुसार, शुक्रवार सुबह भी इस धरपकड़ जांच पड़ताल में यह बात सामने आई कि रामपुर के मुर्तुजा प्रधान द्वारा मिलावटी पनीर बनवा कर यूपी उत्तराखंड से सटे सहारनपुर, रामपुर, निहार स्थित सरीफ डेयरी के माध्यम से देहरादून व हरिद्वार के होटल रेस्टोरेंट और डेयरी की दुकानों में सप्लाई की जाती है. प्रारंभिक जांच के अनुसार देहरादून के हनुमान चौक नेहरू करण के गोपाल डेयरी जैसे अन्य स्थानों से भी दुग्ध उत्पादों के सैंपल एकत्र कर जांच के लिए भेजे गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details