उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर में आवारा कुत्तों के हमले से 5 साल के बच्चे की मौत, छह महीने में 3000 लोगों को काटा - भाजपा विधायक आकाश सक्सेना

रामपुर में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है. कुत्तों को हमले से अब तक कई लोगों ने अपनी जान गंवा दी है. रामपुर जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के अनुसार, कुत्तों को कच्चा मांस खिलाने से लोगों को बचना चाहिए.

stray dogs attack in Rampur
stray dogs attack in Rampur

By

Published : Jun 21, 2023, 6:51 AM IST

Updated : Jun 21, 2023, 2:07 PM IST

घटना की जानकारी देते रामपुर जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एचके मित्रा

रामपुरःहाल के दिनों में कुत्तों को जानलेवा हमले की खबरों में काफी बढ़ोतरी देखने को मिली है. कई बार कुत्तों के इन हमलों से लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ रही है.रामपुर में भी लगातार आवारा कुत्तों का आतंक देखने को मिल रहा है. बीते 6 महीनों में यहां करीब 3000 लोगों को आवारा और जंगली कुत्तों ने अपना शिकार बनाया है. अब इन आंकड़ों में जिले के भोट थाना क्षेत्र का एक और मामला जुड़ गया है. क्षेत्र के मिलक बिचोला गांव में मंगलवार रात एक 5 साल के मासूम बच्चे पर कुत्तों ने हमला कर दिया. कुत्तों ने बच्चों को कई जगह काट लिया. आनन-फानन में परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे. वहां उसकी मौत हो गई.

रामपुर जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एचके मित्रा ने बताया कि मंगलवार को एक बच्चे को कुत्तों ने बहुत बुरी तरह काट लिया था. इससे उसकी मौत हो गई. जिला अस्पताल में कुत्तों के काटने पर लगाए जाने वाले एंटी रेबीज इंजेक्शन पर्याप्त मात्रा में हैं. यहां इसकी कभी भी कोई कमी नहीं होती है, जब अस्पताल में 100 डोज रह जाती है. उससे पहले ही एडवांस में एंटी डोज मंगा ली जाती हैं.

मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के अनुसार, पिछले 6 महीनों में कुत्ते के काटने के करीब 3000 केस सामने आए हैं. इनमें लगभग 30 हजार के करीब इंजेक्शन लगाए गए हैं. उन्होंने कहा कि किसी भी कुत्ते को कच्चा मांस ना खिलाएं. क्योंकि वह फिर मांसाहारी हो जाता है, फिर चाहे आदमी हो या कोई दूसरा जानवर वो सब पर अटैक करते हैं.

गौरतलब है कि इस घटना की सूचना मिलने पर भाजपा विधायक आकाश सक्सेना जिला अस्पताल पहुंचे और पीड़ित परिजनों से मुलाकात की. उन्होंने आवारा कुत्तों की समस्याओं को लेकर जिला अधिकारी, नगरपालिका और एसडीएम समेत कई अधिकारियों को इस संबंध में गंभीरता से एक्शन लेने को कहा.

घर के बाहर खेल रही बच्ची पर हमलाःबता दें कि 10 दिन पहले स्वार थाना क्षेत्र में घर के बाहर खेल रही 3 साल की मासूम बच्ची पर कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया था. बच्ची के चिल्लाने पर ग्रामीणों ने लाठी डंडों से कुत्तों के भगाया था. बच्ची को लहुलूहान हाल में परिजन अस्पताल लेकर भागे. लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया था.

बच्चे को लगे 22 टांकेः जनवरी 2023 में जिले के थाना गंज क्षेत्र के बवनपुरी गांव 3 साल के बच्चे पर अवारा कुत्ते हमला कर दिया था. बच्चे के सिर से लेकर पैर तक 22 टांके लगे थे. इसके साथ ही उसे एंटी रेबीज इंजेक्शन भी लगाए गए.

ये भी पढ़ेंःनवजात शिशुओं के जीवन को संकट में डाल रहे राजकीय बाल गृह के लापरवाह कर्मचारी

Last Updated : Jun 21, 2023, 2:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details