रामपुर: जनपद में बीते दिनों कोरोना संक्रमण के 6 मामले सामने आए थे. इनमें पांच मामले टांडा से थे. वहीं एक मामला रामपुर के भोट के इन्ड्रा गांव से सामने आया था. इसके बाद प्रशासन ने सख्ती बरतना शुरू कर दिया.
रामपुर में कोरोना वायरस के चार पॉजिटिव केस पाए गए कोरोना टेस्ट में भोट थाना क्षेत्र के इन्ड्रा गांव के एक व्यक्ति की रिपोर्ट निगेटिव आई है. वहीं टांडा के 5 मामलों में से भी एक मामले में निगेटिव रिपोर्ट है. इस तरह अब तक जिले में कुल 4 कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति मौजूद हैं. जिलाधिकारी ने सावधानी बरतते हुए संबंधित क्षेत्रों को पूर्णतया सील कर दिया है और इन्हें हॉटस्पॉट घोषित कर दिया है.
4 लोग पाए गए कोरोना पॉजिटिव
जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह ने बताया कि बहुत सारे संदिग्ध लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे. उनमें से 64 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. दो ऐसे लोगों की रिपोर्ट भी शामिल है, जो पहले पॉजिटिव आए थे. इसमें एक भोट के इन्ड्रा गांव का रहने वाला व्यक्ति था और एक टांडा में पाए गए 5 व्यक्तियों में से एक है.
इसमें उनका एक रिपीट सैंपल भी जा रहा है. यदि उसमें भी उनकी रिपोर्ट निगेटिव आती है तो, दोनों लोगों को क्वारंटाइन कर दिया जाएगा. वहीं अभी 49 रिपोर्ट पेंडिंग हैं और 15 मंगलवार को भेजी गई हैं. कुल लगभग 64 रिपोर्ट आनी बाकी हैं. जनपद में दो जगह हॉटस्पॉट बनाए गए हैं. एक टांडा को हॉटस्पॉट बनाया गया और दूसरा इन्ड्रा गांव और उसके पास कोयली गांव को बनाया गया है. इन दोनों हॉटस्पॉट में सैनिटाइजेशन किया जा रहा है और हर एक तरीके से निगरानी की जा रही है.