उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पहले हुआ था रिश्ता तय, अब गैंगरेप में FIR - रामपुर में अपराध

उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में एक महिला ने तीन लोगों के खिलाफ गैंगरेप का मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. गौरतलब है कि दूसरे पक्ष की एक महिला ने भी पहले ही तीन लोगों के खिलाफ गैंगरेप मुकदमा दर्ज कराया है.

गैंगरेप में मामला दर्ज
गैंगरेप में मामला दर्ज

By

Published : Jan 10, 2021, 2:08 PM IST

Updated : Jan 18, 2021, 7:15 PM IST

रामपुरःकोतवाली स्वार में एक युवती ने दो युवकों के खिलाफ गैंगरेप का आरोप लगाया है. मामले में दोनों युवकों व एक महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं, जिस पक्ष पर मुकदमा दर्ज हुआ है, उस पक्ष की एक महिला ने दूसरे पक्ष के तीन लोगों के खिलाफ दो दिन पहले गैंगरेप के मुकदमा दर्ज कराया था. वहीं, मामला युवक और युवती के रिश्ते से भी जुड़ा हुआ है. दोनों पक्ष के युवक-युवती का रिश्ता कुछ दिन पहले तय हुआ था, जिसमें युवक ने बाद में रिश्ते से मना कर दिया था.

गैंगरेप में मामला दर्ज
इस तरह हुआ घटनाक्रमजनपद रामपुर के कोतवाली स्वार में एक महिला ने तीन लोगों के खिलाफ गैंगरेप की शिकायत एडीजी बरेली से की थी. महिला का कहना है कि उसके और उसकी परिचित महिला के पति हरियाणा में काम करते हैं. 3 जनवरी को परिचित महिला ने कहा कि उनके पति ने हरियाणा से कपड़े भेजे हैं, आकर ले जाए. जब वह परिचित महिला के घर गई तो वहां कमरुल और हुसैन ने उससे दुष्कर्म किया. मामले में एडीजी के आदेश पर दो युवकों व महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

कुछ दिन पहले दूसरे पक्ष ने कराई थी रिपोर्ट
मामले में गौरतलब है कि जिस पक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है, उस पक्ष की एक महिला ने कुछ दिन पूर्व ही पहले पक्ष के तीन लोगों पर गैंगरेप का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था. यह मुकदमा 8 जनवरी को दर्ज हुआ था.

टूट चुका है रिश्ता
दोनों पक्ष के एक युवक-युवती की कुछ दिन पहले शादी तय हुई थी. बाद में युवक ने शादी करने से इन्कार कर दिया था. इसके बाद ही युवती ने युवक और दो अन्य लोगों पर गैंगरेप का मुकदमा दर्ज कराया था.

Last Updated : Jan 18, 2021, 7:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details