रामपुरःकोतवाली स्वार में एक युवती ने दो युवकों के खिलाफ गैंगरेप का आरोप लगाया है. मामले में दोनों युवकों व एक महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं, जिस पक्ष पर मुकदमा दर्ज हुआ है, उस पक्ष की एक महिला ने दूसरे पक्ष के तीन लोगों के खिलाफ दो दिन पहले गैंगरेप के मुकदमा दर्ज कराया था. वहीं, मामला युवक और युवती के रिश्ते से भी जुड़ा हुआ है. दोनों पक्ष के युवक-युवती का रिश्ता कुछ दिन पहले तय हुआ था, जिसमें युवक ने बाद में रिश्ते से मना कर दिया था.
पहले हुआ था रिश्ता तय, अब गैंगरेप में FIR - रामपुर में अपराध
उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में एक महिला ने तीन लोगों के खिलाफ गैंगरेप का मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. गौरतलब है कि दूसरे पक्ष की एक महिला ने भी पहले ही तीन लोगों के खिलाफ गैंगरेप मुकदमा दर्ज कराया है.
कुछ दिन पहले दूसरे पक्ष ने कराई थी रिपोर्ट
मामले में गौरतलब है कि जिस पक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है, उस पक्ष की एक महिला ने कुछ दिन पूर्व ही पहले पक्ष के तीन लोगों पर गैंगरेप का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था. यह मुकदमा 8 जनवरी को दर्ज हुआ था.
टूट चुका है रिश्ता
दोनों पक्ष के एक युवक-युवती की कुछ दिन पहले शादी तय हुई थी. बाद में युवक ने शादी करने से इन्कार कर दिया था. इसके बाद ही युवती ने युवक और दो अन्य लोगों पर गैंगरेप का मुकदमा दर्ज कराया था.