रामपुर: जिले के सिविल लाइन नेशनल हाईवे पर देर रात तेज रफ्तार पिकअप और रोडवेज बस में भिड़ंत हो गई. हादसे के बाद रोडवेज बस और पिकअप सड़क से उतरकर खाई में गिर गई, जिसमें बस ड्राइवर समेत 5 लोग घायल हुए हैं, वहीं पिकअप में सवार दो भैंसों में से एक की मौत हो गई. बस सवार घायलों को एंबुलेंस द्वारा जिला अस्पताल भेज दिया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है.
रामपुर में पिकअप और रोडवेज बस में भिड़ंत इसे भी पढ़ें:- बस हरिद्वार से रुपैडिया जा रही थी. बरेली की तरफ से आ रही पिकअप जिसमें दो भैंसे लदी थी एक्सीडेंट हुआ है. बस सवार 5 लोग घायल हुए हैं.
विद्या किशोर शर्मा, क्षेत्राधिकारी, रामपुर
औरैया:सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे पर ग्राम पुरवा रहट के समीप डीसीएम और ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. इस हादसे में डीसीएम चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे ग्रामीणों और पुलिस ने करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया और उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद चालक को रेफर कर दिया गया.
मथुरा: हाईवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत नवादा में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. जहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने अनियंत्रित होते हुए युवक की मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी ,जिसके कारण घटनास्थल पर ही 21 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया.
घटना को देखते ही आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. गंभीर रूप से घायल हुए व्यक्ति को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
कासगंज:सदर कोतवाली क्षेत्र के मथुरा-बरेली हाईवे पर मटर से लदे ट्रक के ऊपर हाईटेंशन लाइन का तार टूट कर गिर गया,जिसकी चपेट में ट्रक चालक और परिचालक आ गये. सूचना पाकर इलाका पुलिस मौके पर पहुंची, जहां सदर कोतवाली प्रभारी दिनेश कुमार दुबे ने चालक परिचालक को ट्रक से बाहर निकाला. अचेत अवस्था में चालक धर्मवीर और परिचालक नन्हे को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा, जहां ट्रक चालक और परिचालक की उपचार के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई.