रामपुरः जिले में एक बार फिर मुठभेड़ में पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. बदमाश बीते 2 दिन पहले हुई हत्या में मुख्य आरोपी है. मामले में गिरफ्तार बदमाश विनोद सहित उसके भाई पंकज और पिता भूप सिंह के खिलाफ थाना मिलक में हत्या का मुकदमा दर्ज है.
रामपुरः मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी गिरफ्तार - रामपुर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़
उत्तर प्रदेश की रामपुर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान 25 हजार का इनामी पकड़ा गया. वहीं उसका भाई मौके से फरार होने में कामयाब रहा.
25 हजार का इनामी गिरफ्तार
जानें पूरा मामला
- मंगलवार की रात पुलिस ने आरोपी बदमाश विनोद और उसके भाई पंकज को घेर लिया.
- बदमाश ने पुलिस जीप पर फायर किया, पुलिस की जवाबी कार्रवाई में विनोद घायल हो गया.
- मौका से उसका भाई पंकज फरार होने में कामयाब रहा.
- बदमाश विनोद पर लूट, चोरी, हत्या और नशीले पदार्थों की तस्करी करने के अबतक 11 मामले दर्ज हैं.
- पुलिस ने घायल विनोद को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.
- आरोपी के ऊपर 25 हजार का इनाम भी घोषित है.
थाना क्षेत्र मिलक में एक हत्या के मुकदमे की विवेचना के दौरान दो अभियुक्त वांछित चल रहे थे. थाना मिलक पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक अभियुक्त विनोद को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के ऊपर कुल 11 मामले दर्ज हैं. पुलिस मौके से फरार दूसरे अभियुक्त की तलाश कर रही है. अभियुक्त पर 25 हजार का इनाम घोषित था.
-अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक