रामपुर: 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार - 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार
यूपी के रामपुर जिले में पुलिस ने एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश को गिरफ्तार किया है. पुलिस गिरफ्त में आए अपराधी पर पच्चीस हजार का इनाम घोषित था.
रामपुर:जिले में 25 हजार का इनामी हिस्ट्रीशीटर टॉप टेन अपराधी को 920 ग्राम नशीले पाउडर के साथ थाना अजीम नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाश का अपराधिक इतिहास काफी लंबा है. उस पर कई मुकदमे दर्ज हैं. बरहाल पुलिस को ये एक बड़ी कामयाबी मिली है.
जानिए पूरा मामला
जनपद रामपुर के थाना अजीम नगर क्षेत्र निवासी गुलफाम जो हिस्ट्रीशीटर है और टॉप टेन अपराधी है. उस पर 25000 का इनाम घोषित था. सोमवार को थाना अजीम नगर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अपराधी गुलफाम को 920 ग्राम नशीले पाउडर और 120 गोली एल्प्राजोलाम के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्त गुलफाम चोरी, लूट, डकैती, हत्या, बलवा, गोकशी से सम्बन्धित अपराधों में संलिप्त एवं शातिर किस्म का अपराधी है. वह थाना अजीमनगर में गैंगेस्टर एक्ट में भी वांछित चल रहा था.
इस मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक संसार सिंह ने बताया आगामी पंचायत चुनाव के मद्देनजर रामपुर पुलिस द्वारा अपराधियों और विशेष रूप से नशे का कारोबार करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जा रही है. इसी अभियान के तहत थाना अजीम नगर पुलिस ने गैंगस्टर के 25 हजार का इनामी गुलफाम वांछित चल रहा था, जिसको पुलिस ने नशीले पदार्थ और गोलियों के साथ गिरफ्तार किया है. इस अपराधी पर 30 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं. अपराधी पर विधिक कार्रवाई की जा रही है. यह अजीम नगर का हिस्ट्रीशीटर है और रामपुर का टॉप टेन अपराधी है.