रामपुर:जिले में मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. बदमाश की सूचना मिलने पर पुलिस ने घेराबंदी की. इसके बाद बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी और खुद को बचाने की कवायद में छत से कूद गया, जिससे बदमाश घायल हो गया और पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया. घायल बदमाश झम्मन को पुलिस ने उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया, जहां से उसे उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया.
- आरोपी बदमाश झम्मन रामपुर के कोतवाली सिविल लाइंस क्षेत्र का रहने वाला है.
- उस पर कई मामलों में मुकदमे दर्ज हैं.
- रविवार को पुलिस को सूचना मिली की वह इलाके में मौजूद है.
- पुलिस ने घेराबंदी की तो बदमाश ने इस पर फायर कर दिया.
- बदमाश ने खुद को घिरता देख छत से छलांग लगा दी.
- छत से छलांग लगाने के दौरान बदमाश बुरी तरह घायल हो गया.
- पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है.