उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर : लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 218 गिरफ्तार, अनावश्यक घर से न निकलें बाहर - coronavirus

रामपुर में लॉकडाउन के दौरान भी कई लोग अनावश्यक घर से बाहर घूमने निकल रहे हैं. रामपुर पुलिस ने लॉकडाउन तोड़ने के आरोप में 218 लोगों को गिरफ्तार किया है.

violating lockdown
लॉकडाउन घोषित होने के बाद से अब तक जिले में 54 मामले दर्ज हुए हैं

By

Published : Apr 3, 2020, 11:40 PM IST

रामपुर:जिले में लॉकडाउन तोड़ने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं, जिसके बाद पुलिस ने कई लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की है. इस कार्रवाई के पीछे शासन और प्रशासन की मंशा यह है कि लोग घर से बाहर ना निकलें और अपने-अपने घरों में ही सुरक्षित रहें.

मथुरा के अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि जब से पीएम मोदी ने लॉकडाउन घोषित किया है तब से अब तक जिले में 54 मामले पंजीकृत हो चुके हैं, जिसमें 221 अभियुक्त नामज़द हैं और 218 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. इसके अलावा जो टांडा थाना में पुलिस टीम पर पथराव हुआ था, जिसमें तीन अभियुक्त की अभी गिरफ्तार होनी बाकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details