उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर में जापानी बुखार से 2 लोगों की मौत, स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप - Chief Medical Superintendent SP Singh

जनपद रामपुर में मानसून भले ही खत्म हो गया हो लेकिन, मानसून से जुड़ी बीमारियां फैलने लगी है. रामपुर में 4 व्यक्तियों में जापानी बुखार के लक्षण पाए गए. इसमें 2 लोगों की मौत हो गई है.

Etv Bharat
रामपुर में जापानी बुखार से 2 की मौत

By

Published : Sep 28, 2022, 4:08 PM IST

रामपुर: जनपद में मानसून भले ही खत्म हो गया हो लेकिन, मानसून से जुड़ी बीमारियां फैलने लगी है. रामपुर में 4 व्यक्तियों में जापानी बुखार के लक्षण पाए गए. इसमें 2 लोगों की मौत हो गई है.साथ ही दो लोगों का उपचार हल्दवानी में चल रहा है. गद्दी नगली गांव निवासी 80 वर्षीय बुजुर्ग मोहनलाल और मिलक के हरदासपुर गांव निवासी 7 वर्षीय निहार की मौत हो गयी. जिन गांव में मौत हुई है वहां पर स्वास्थ्य विभाग की टीमें कैंप लगाकर फागिंग कर रही है.

मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एसपी सिंह ने बताया कि मंगलवार को सूचना मिली की हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज से 4 व्यक्ति जिसमें 3 बच्चे हैं और एक बुजुर्ग है. इनमें जापानी बुखार के लक्षण पाए गए हैं. साथ ही 80 साल के बुजुर्ग मोहनलाल की और एक 7 वर्षीय बालक की मृत्यु हो गई है. बुजुर्ग मोहनलाल की मृत्यु 2 सितंबर को हुई है और बच्चे की मृत्यु 21 सितंबर को हुई है. सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में जाकर विजिट किया.

इसे भी पढ़े-जापानी इंसेफेलाइटिस बुखार से 6 महीने के मासूम की मौत, अलीगढ़ में रेड अलर्ट

मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एसपी सिंह ने बताया कि यह बुखार मच्छर के काटने से फैलता है. यह मच्छर धान की फसल में जो पानी जमा होता है वहां पर पाया जाता है. दूसरा यह सूअर के बाड़े में भी पाया जाता है. जहां पर भी गांव में 2 लोगों की मृत्यु हुई है, वहां पर सूअर का कोई भी बाड़ा नहीं था. हां, धान की फसलें जरूर थी. जहां पानी जमा था. चारों जापानी बुखार के केस अलग-अलग जगहों के है.

जापानी बुखार के लक्षण:इसमें फीवर आता है. एक आध दिन में गर्दन में स्टीफनेस आ जाएगी. बाद में बेहोशी आने लगती है. इसके बाद आदमी हो या बच्चा बेहोशी में चला जाता है. मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने कहा कि अपने आसपास साफ सफाई रखें. सूअर के बाड़ों से दूर रहे. सोते वक्त मच्छरदानी का इस्तेमाल करें. मॉस्किटो क्रीम का इस्तेमाल करें. फुल स्लीव के कपड़े पहने.


यह भी पढ़े-काशी में सरकार के योजना की खुली पोल, 14 करोड़ की जापानी तकनीक से नहीं मिली राहत

ABOUT THE AUTHOR

...view details