उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामपुरः 19 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि, कुल संख्या हुई 34 - डीएम आंजनेय कुमार

यूपी के रामपुर में शनिवार को 19 लोगों की कोरोना कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी. ये सभी ट्रेन के जरिये अहमदाबाद से वापस घर आये थे.

रामपुर समाचार.
डीएम आंजनेय कुमार.

By

Published : May 16, 2020, 11:00 PM IST

रामपुर: जनपद में शनिवार को 19 नये कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई. अब रामपुर में कुल एक्टिव केसों की संख्या 34 हो गयी है. डीएम आंजनेय कुमार ने सख्ती के साथ चेतावनी दी है कि जो लोग भी बाहर से आ रहे हैं. वे अपनी सूचना स्वास्थ्य विभाग और पुलिस को जरूर दें. कोई परेशानी हो तो स्वास्थ्य विभाग को बताएं.

दरअसल, बीते दिनों पहले रामपुर में श्रमिक स्पेशल ट्रेन के जरिये प्रवासी मजदूर अहमदाबाद से आये थे. मजदूरों के सैंपल जांच के लिये भेजे गये थे. शनिवार को प्राप्त रिपोर्ट में 19 लोग कोरोना से संक्रमित पाये गये. ये कोरोना संक्रमित पहले से ही क्वारंटाइन थे.

डीएम आंजनेय कुमार ने बताया कि रामपुर में 19 नये मामले कोरोना पॉजिटिव के मरीज सामने आये हैं. 11 तारीख को जो लोग ट्रेन से अहमदाबाद से आये थे, उनके सैंपल कलेक्ट किये गये थे. कुल मिलाकर कोरोना पॉजिटिव केस 34 हैं. शेष सभी लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया है. उनके भी सैंपल कलेक्ट किए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details