रामपुर में हजरत शाह सकलेन एकाडमी ऑफ इंडिया यूनिट की तरफ से ग्राउंड मे सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बरेली के शाह मुहम्मद सकलेन मियां और फरहत अहमद जमाली मौजूद रहे. इस सामूहिक विवाह में पंड़ालों को भव्य तरीके से सजाया गया था. विवाह में दुल्हन को जरूरत का सामान दिया गया. दूल्हा-दुल्हन के रिश्तेदारों के लिए खासा इंतजाम भी किया गया. निकाह संपन्न होने के बाद दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद भी दिया.
रामपुर: सामूहिक विवाह में 18 जोड़ों की हुई शादी - सामूहिक विवाह
जिले में हजरत शाह सकलेन एकाडमी ऑफ इंडिया यूनिट ने सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस सामूहिक विवाह में 18 जोड़ों की शादी कराई गई. सकलेन एकाडमी के संस्थापक शाह मुहम्मद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे.
सामूहिक विवाह में 18 जोड़ों की हुई शादी
हमारी संस्था के लोग 10-10 रुपये का चंदा करते है और जब पैसे इकठ्ठे हो जाते है. तब इस तरह के कार्यक्रम करते है.
शाह मुहम्मद सकलेन मियां ,संस्थापक