रामपुरः जिले के टांडा में एक मदरसे में पढ़ रहे 163 मदरसा छात्रों को उनके मूल राज्य भेजा गया. दरअसल लॉकडाउन के चलते यह सभी छात्र मदरसे में रह रहे थे. कुछ दिनों पहले इन छात्रों ने अपने गृह जनपद जाने के लिए जिला अधिकारी से अनुमति मांगी थी. इस पर जिलाधिकारी ने मदरसा छात्रों को अनुमति प्रदान की. साथ ही प्रशासन द्वारा उनके जाने की व्यवस्था भी की गई.
इन छात्रों में 138 छात्र असम से और 25 छात्र मेघालय से ताल्लुक रखते हैं. प्रशासन द्वारा इनका मेडिकल परीक्षण कर सबको सर्टिफिकेट जारी किया गया. साथ ही प्राइवेट बसों में सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए, और सैनिटाइजर, मास्क का प्रबंध करते हुए सब को रवाना किया गया.
मदरसा छात्र अकबर अली ने बताया कि उन्हें घर जाने की बहुत खुशी है. प्रशासन ने बहुत सारी मदद की है. उन्होंने बताया उन्हें यहां आए हुए 2 साल हो गए. अकबर अली रामपुर के टांडा में एक मदरसे दारुल उलूम में पढ़ाई कर रहा थे. अकबर अली ने बताया कि वह 9 महीने बाद घर जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि प्रशासन बहुत सारी सुविधाएं दी साथ ही मेडिकल टेस्ट करा कर घर भेज रही है.