उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर में डेंगू का कहर जारी, मस्जिदों से साफ-सफाई का किया गया ऐलान

रामपुर में डेंगू और मलेरिया के केस रामपुर में रोजाना ही बढ़ रहे हैं, जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है. रामपुर जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी सभी लोगों से साफ-सफाई का खास ध्यान रखने की अपील की.

etv bharat
रामपुर में डेंगू

By

Published : Nov 3, 2022, 8:37 PM IST

रामपुरःजिले में डेंगू का कहर जारी है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, 131 लोग डेंगू पॉजिटिव पाये गए हैं. इसके अलावा कई लोगों में मलिरेया के लक्षण मिले हैं. बढ़ते हुए मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है. वहीं, डेंगू मच्छर मारने के लिए नगरपालिका, नगर पंचायत दवाई छिड़कने का कार्य शुरू कर दिया है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सभी लोगों से साफ-सफाई का खास ध्यान रखने की अपील की. साथ ही उन्होंने कहा कि अपने घर में कहीं भी कूलर, गमला, टायर, डिब्बा कहीं भी पानी जमा न होने दें, क्योंकि डेंगू मच्छर का लार्वा पानी में ही पैदा होता है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने मस्जिदों से भी ऐलान कराया.

रामपुर में डेंगू और मलेरिया

मुख्य चिकित्सा अधिकारी एसपी सिंह ने बताया कि जनपद रामपुर में अभी तक 131 डेंगू पॉजिटिव केस पाए गए हैं. अभी तक डेंगू पॉजिटिव से किसी की भी डेथ की पुष्टि नहीं हुई है. इसमें कुछ लोग जिला अस्पताल में, कुछ लोग निजी अस्पताल में और कुछ लोग घर पर इलाज करा रहे हैं. घर पर इलाच करा रहे लोगों को मेडिकल ऑफिसर घर पर जाकर चेक कर रहे हैं. डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग की पूरी तैयारियां है. रामपुर जिला अस्पताल में 18 बेड डेंगू के लिए आरक्षित हैं. इसके अलावा जो कोविड के 100 बेड का वार्ड है उसको भी फीवर डेंगू में तब्दील कर दिया है, वहां भी डेंगू के मरीज भर्ती हो रहे हैं.

तहसील स्वार के नरपत नगर कस्बे में डेंगू के मरीजों की संख्या ज्यादा है. इस पर सीएमओ ने कहा कि 'वहां पर नालियों में गंदगी थी, जिसको नगर पंचायत द्वारा सफाई कराई गयी. इसके अलावा वहां पर जो पानी की पाइप लाइन थी वह टूटी हुई थी, जिससे गंदा पानी लोगों के घरों में जा रहा था. इस पानी को पीने से कई केस टाइफाइड के निकले और 16 केस डेंगू पॉजिटिव के मिले'. मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि मेरी सभी लोगों से अपील है कि घरों में जो पानी जमा है उसे तुरंत हटा दें. मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने इसको लेकर मस्जिदों से भी ऐलान कराया है.

लखनऊ में मिले 28 नए डेंगू से पीड़ित मरीज, घरों के आसपास गंदगी मिलने पर तीन लोगों को नोटिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details