उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर: कोरोना संक्रमित 13 मरीज हुए स्वस्थ, जल्द होंगे डिस्चार्ज

यूपी के रामपुर में मंगलवार को 13 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हो गए हैं. एक-दो दिनों में ये अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिए जाएंगे.

रामपुर समाचार.
डीएम आंजनेय कुमार सिंह.

By

Published : May 5, 2020, 11:51 PM IST

रामपुर: जनपद में कोरोना से संक्रमित 13 लोग ठीक हो गए हैं. जिला प्रशासन ने इन्हें डिस्चार्ज कैटेगरी में डाल दिया है. दो दिनों में इन्हें डिस्चार्ज कर दिया जाएगा. इसके अलावा जिले में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 11 है. इन एक्टिव केस में से 7 मरीजों की पहली कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है.

डीएम आंजनेय कुमार सिंह ने बताया कि जनपद में अभी भी 11 मरीज कोरोना से संक्रमित हैं. 13 मरीज ठीक हो गए हैं, जिन्हें एक-दो दिन में डिस्चार्ज कर दिया जाएगा.

जांच के लिए भेजा गया दूसरा सैंपल

11 कोरोना मरीजों में 7 मरीजों की पहली रिपोर्ट निगेटिव आई है. इन मरीजों का दूसरा सैंपल भी जांच के लिए भेजा जा चुका है. डीएम ने कहा कि पिछले कई दिनों से कोई भी पॉजिटिव केस नहीं मिला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details