रामपुर: जिले में लगातार कोरोना का कहर जारी है. इसके बावजूद लोग लापरवाही करते नजर आ रहे हैं और बिना मास्क के ही बाहर घूम रहे हैं. जिलाधिकारी आंजनेय कुमार सिंह ने बताया कि रविवार को रामपुर में 13 नए कोरोना पॉजिटिव केस आए हैं. वहीं 23 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. वर्तमान में कोविड हॉस्पिटल में कुल मिलाकर 109 कोरोना पॉजिटिव मरीज भर्ती है.
रामपुर: कोरोना के 13 नए मरीज आए सामने, दो दिन में 5 लोगों की मौत - lockdown in rampur
रामपुर में रविवार को 13 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिलाधिकारी लोगों से बार-बार अपील कर रहे हैं कि अपने घरों में रहें. मास्क लगाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.
डीएम ने बताया कि पिछले दो दिनों में पांच कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है. इन 5 लोगों में 4 लोगों को पहले से ही गंभीर बीमारी थी. उन्होंने सूचित भी नहीं किया. वे अंतिम समय में हॉस्पिटल आए. उनके सैंपल लेने के कुछ समय बाद ही उनकी मौत हो गई. जिलाधिकारी ने कहा कि प्रशासन द्वारा बताए गए नियमों का पालन करने की जरूरत है.
जिलाधिकारी आंजनेय कुमार सिंह ने कहा जून महीने में हमने सर्वे शुरू किया था. एक लाख से अधिक लोगों को चिन्हित किया गया था. जो कोरोना के संक्रमण के दृष्टि से बहुत संवेदनशील है. अगर उनको कोरोना का संक्रमण हुआ तो उनके लिए बहुत घातक है. इन लोगों को एहतियात बरतने के साथ-साथ निगरानी समितियों के सुपुर्द भी किया था.