उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर: आजम खां और पूर्व सीओ आले हसन पर 13 मुकदमे दर्ज - आजम खान

रामपुर जिले में सपा सांसद आजम खां और पूर्व में सीओ रहे आले हसन के खिलाफ जमीन हड़पने के मामले में 13 मुकदमे दर्ज हुए हैं. पुलिस इस मामले में जांच कर अग्रिम कार्रवाई की बात कह रही है.

आजम खान और आले हसन (फाइल फोटो).

By

Published : Jul 17, 2019, 11:09 AM IST

रामपुर:सपा सांसद आजम खां की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. रामपुर में आजम खां और उनके सहयोगी पूर्व सीओ आले हसन के विरुद्ध किसानों की जमीन हड़पने के आरोप के बाद अब तक कुल 13 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं. पुलिस कप्तान के अनुसार इन मुकदमों के संबंध में पुलिस द्वारा जांच की जा रही है, जिसके बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

एसपी अजयपाल शर्मा ने मामले की जानकारी दी.


क्या है पूरा मामला

  • रामपुर के मौजूदा सपा सांसद आजम खान पर जौहर यूनिवर्सिटी में किसानों की जमीन जबरन हड़पने के आरोप हैं.
  • इसमें पूर्व में क्षेत्राधिकारी रहे उनके सहयोगी आले हसन का नाम भी शामिल है.
  • आले हसन पर आरोप है कि उन्होंने क्षेत्राधिकारी रहते किसानों को धमका कर उनकी जमीनों को हड़पना चाहा.
  • इन आरोपों के बाद जिला प्रशासन द्वारा राजस्व टीम से जांच कराई गई.
  • आजम खां और आले हसन के खिलाफ रामपुर के थाना अजीम नगर में मुकदमा दर्ज कराया गया था.
  • आजम खां के विरुद्ध अब तक कुल 13 मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं.
  • पुलिस जांच में जुटी है और पूर्व क्षेत्राधिकारी आले हसन की तलाश में दबिश की कार्रवाई कर रही है.

रामपुर के थाना अजीम नगर में आजम खां और उनके सहयोगी आले हसन के खिलाफ जमीन हड़पने के आरोपों में किसानों द्वारा दी गई तहरीरों के आधार पर अब तक कुल 13 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं. इन मुकदमों में किसानों के साथ मारपीट और जबरन धमकाने जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं. फिलहाल इस संबंध में पुलिस टीम द्वारा जांच की जा रही है, जिसके बाद इसमें अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
- डॉ. अजयपाल शर्मा, एसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details