उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर में मिले कोरोना के 12 नए मामले, मरीजों की संख्या हुई 61 - rampur coronavirus news

रामपुर जिले में कोरोना के 12 नए मामले सामने आने के बाद हड़कंप मच गया. इस प्रकार जिले में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 61 हो गई है.

जिलाधिकारी आंजनेय कुमार
जिलाधिकारी आंजनेय कुमार

By

Published : May 20, 2020, 10:14 AM IST

रामपुर:जिले में मंगलवार को कोरोना के 12 नए मामले सामने आए हैं. इस प्रकार जिले में करोना पॉजिटिव की संख्या 61 हो गई है. हालांकि जिला प्रशासन की सतर्कता के कारण कोरोना के मामलों में कमी आई थी, लेकिन प्रवासी मजदूरों के आने से इन मामलों में बढ़त देखी गई है. वहीं जिलाधिकारी का कहना है कि सबसे ज्यादा मरीज हॉटस्पॉट इलाके से हैं.

जिलाधिकारी आंजनेय कुमार के मुताबिक जनपद में 12 नए कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट प्राप्त हुई है. इस तरह से कुल मिलाकर जनपद में सक्रिय पॉजिटिव मरीजों की संख्या 61 हो गई है. सभी को एल 1 सेंटर में रखा गया है. इसमें से सभी लोग बाहर से आए हुए हैं और उसमें से ज्यादातर लोग वह हैं जो अहमदाबाद से ट्रेन आए थे. सभी क्वारेंटाइन में रखे गए हैं. इसलिए इसमें बहुत ज्यादा घबराने की बात नहीं है.

डीएम ने कहा यह भी हो सकता है अगले कुछ दिनों में और पॉजिटिव केस सामने आएं. जितने भी लोग बाहर से आए थे हमने सभी की सैंपलिंग भेजी है. इसमें से ज्यादा लोग हॉटस्पॉट एरिया से हैं. अब हमें बहुत ज्यादा सतर्क होने की जरूरत है. जो बाहर से आने वाले लोग हैं वह स्वयं 21 दिन क्वारेंटाइन में रहें और जिला प्रशासन को इसकी सूचना भी दें. बहुत सारे लोग ऐसे हैं जिनको हम खोज कर निकाल रहे हैं. जिन्होंने यहां आकर के सूचना नहीं दी. मैं फिर से लोगों से यही अपील करूंगा कि जो भी लोग बाहर से आए हुए हैं वह लोग हमें सूचना जरूर दें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details