उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर में पाए गए 11 नए कोरोना पॉजिटिव, एक्टिव मामले हुए 78 - रामपुर लॉकडाउन अपडेट

उत्तर प्रदेश के रामपुर में शुक्रवार को 11 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके बाद सभी को क्वारंटाइन कर दिया गया. वहीं 11 नए मामले आने के बाद जिले में अब कोरोना के एक्टिव मामले 78 हो गए हैं.

रामपुर में  मिले 11नए कोरोना पॉजिटिव.
रामपुर में मिले 11नए कोरोना पॉजिटिव.

By

Published : May 22, 2020, 2:04 PM IST

रामपुर: जिले में शुक्रवार को 11 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. इसके बाद जिले में अब कोरोना के 78 एक्टिव मामले हैं. शुक्रवार को पाए गए कोरोना पॉजिटिव मरीजों को क्वारंटाइन कर दिया गया है और सभी स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में हैं. जो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, वो ज्यादातर बाहर से आए हुए लोग हैं या उनके संपर्क में आने वाले लोग हैं.

वहीं इस मामले पर डीएम आंजनेय कुमार ने बताया कि शुक्रवार को जिले में 11 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. इनमें से 10 पॉजिटिव मामले 17 मई के सैंपल के हैं और एक पॉजिटिव केस 16 मई का है, जो पेंडिंग सैंपल था.

इसके अलावा चार व्यक्ति जो पहले से पॉजिटिव थे, उनकी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद प्रोटोकॉल पूरा करके उनको डिस्चार्ज कर दिया गया है. इस तरह जिले में कुल मिलाकर अभी तक 78 कोरोना पॉजिटिव एक्टिव मामले हैं.

डीएम ने कहा कि अच्छी बात यह है कि अभी तक 27 कोरोना पॉटिटिव व्यक्ति सही होकर डिस्चार्ज कर दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि जितने भी पॉजिटिव मामले जिले में अभी तक आए हैं, वह बाहर से आने वालों के हैं या बाहर से आए हुए लोगों के संपर्क में आने वालों के हैं. अब इस मामले में और सतर्कता बरतने की जरूरत है.


ये भी पढ़ें-रामपुर: बीजेपी नेता अनुराग शर्मा की गोली मारकर हत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details