रामपुर:जिले में कोतवाली सिविल लाइंस के बरेली गेट पर बीती रात हुई मूसलाधार बारिश की वजह से बुधवार की सुबह एक मकान गिर गया. इस हादसे में एक किशोरी की मौत हो गई और 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन-फानन में आस-पास के लोग घायलों को जिला अस्पताल ले गए. घटना की सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और राहत बचाव कार्य शुरू कराया.
- कोतवाली सिविल लाइंस के बरेली गेट के पास नादरबाग में मूसलाधार बारिश होने से सरदार अंसारी का मकान ढह गया.
- जिसमें उनका पूरा परिवार दब गया, वहीं इस हादसे में सरदार अंसारी की 16 साल की बेटी की मौत हो गई.
- इस हादसे में परिवार के अन्य पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
- घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर राहत-बचाव का कार्य शुरू कर दिया.
- पुलिस ने घायलों को मलबे से निकाल कर जिला अस्पताल पहुंचाया.
- सूचना मिलते ही अपरजिलाधारी और उपजिलाधिकारी भी घायलों का हाल जानने के लिए जिला अस्पताल पहुंचे.
- घायलों से मिलकर अपरजिलाधिकारी और उपजिलाधिकारी ने उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया है.