रायबरेली: अभी तक आपने सुना होगा कि कोई आम आदमी किसी दूसरे आम आदमी को धमकी दे रहा हो. रायबरेली में एक युवक जिलाधिकारी को ही धमकी दे रहा था और उनके सरकारी मोबाइल नंबर पर अपशब्दों से भरा मैसेज कर रहा था.
रायबरेली: डीएम को आपत्तिजनक मैसेज भेजना पड़ा भारी, पुलिस ने किया गिरफ्तार - raibareilly news
उत्तर प्रदेश के रायबरेली में एक युवक ने जिलाधिकारी को धमकी दी. उनके सरकारी मोबाइल नंबर पर अपशब्दों से भरा मैसेज भेजा. डीएम ने पुलिस बुलाकर आरोपी युवक को पुलिस के हवाले कर दिया.
डीएम को भेजे अश्लील मैसेज.
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को जन सुनवाई के दौरान एक युवक जिलाधिकारी नेहा शर्मा के कार्यालय पर पहुंचा. उसने पहले कर्मचारियों को पहले रौब में लिया फिर जिलाधिकारी को ही धमकाने लगा तो डीएम ने पुलिस बुलाकर आरोपी युवक को पुलिस के हवाले कर दिया.
जानिए क्या है पूरा मामला
- जिले में एक युवक जिलाधिकारी को ही धमकी दे रहा था.
- उनके सरकारी मोबाइल नंबर पर अपशब्दों से भरा मैसेज कर रहा था.
- शुक्रवार को जन सुनवाई के दौरान एक युवक जिलाधिकारी नेहा शर्मा के कार्यालय पर पहुंचा.
- उसने पहले कर्मचारियों को पहले रौब में लिया फिर जिलाधिकारी को ही धमकाने लगा.
- डीएम ने पुलिस बुलाकर आरोपी युवक को पुलिस के हवाले कर दिया.
- जब मामले की जांच की गई तो पता चला कि युवक मानसिक बीमार है और इसका इलाज चल रहा है.
- जिलाधिकारी ने डॉक्टर को फोन करके उसका इलाज करने करने की बात कही.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:19 PM IST