रायबरेली: जिले के नसीराबाद थाना क्षेत्र के पूरे ब्रह्मचारी मजरे बिरनावा गांव में गुरुवार देर शाम तालाब पाटने के विवाद में एक युवक की हत्या कर दी गई. सूचना पर पहुंचकर सीओ व एएसपी ने घटनास्थल का जायजा लिया. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
रायबरेली: तालाब पाटने को लेकर युवक की हत्या, आरोपी फरार
रायबरेली जिले में घर के सामने तालाब की मिट्टी पाटने को लेकर दो गुटों में विवाद हो गया. विवाद में एक युवक की हत्या कर दी गई. पुलिस घटनास्थल से फरार आरोपियों की तलाश कर रही है.
विवाद में युवक की हत्या
मालमा रायबरेली जिले के नसीराबाद थाना क्षेत्र के पूरे ब्रह्मचारी मजरे बिरनावा गांव का है. घर के सामने के तालाब को लेकर राजेन्द्र कुमार व कृष्णानन्द के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था. गुरुवार को भी राजेन्द्र व कृष्णानन्द के बीच सामने के तालाब में मिट्टी पाटने को लेकर दोबारा से विवाद हो गया. विवाद में कृष्णानन्द ने अपने साथियों के साथ मिलकर राजेन्द्र कुमार पर बेल्चे से हमला कर दिया. गंभीर रूप से घायल राजेन्द्र कुमार की मौके पर ही मौत हो गई.
मौके से फरार आरोपी
ग्रमीणों को आते देख आरोपी मौके से फरार हो गए. सूचना पर नसीराबाद पुलिस मौके पर पहुंची. इसी बीच सीओ सलोन व एएसपी नित्यानंद राय भी घटनास्थल पर पहुंचे और जमा भीड़ को समझा-बुझाकर शांत कराया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.