उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रायबरेली में दबंगों ने युवक को सरेआम गोली मारी, मौत - सदर कोतवाली

यूपी के रायबरेली जिले में गुरुवार की देर शाम घर के बाहर बैठे युवक को दबंगों ने गोली मार दी. परिजनों ने युवक को तुरंत अस्पताल पहुंचाया. वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पुलिस
पुलिस

By

Published : Jan 7, 2021, 11:00 PM IST

रायबरेलीः सदर कोतवाली क्षेत्र के कहारों के अड्डे के गुलाब रोड पर गुरुवार शाम सरेशाम दबंगो ने एक युवक को गोली मार दी. परिजनों ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया. वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलते ही मौके पर सैकड़ों लोग पहुंच गए. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हत्यारों की तलाश शुरू कर दी है.

गोली चलने से हड़कंप.

घर के बाहर बैठा था युवक
गुलाब रोड निवासी यूसा गुरुवार की देर शाम अपने घर के सामने बैठा हुआ था. उसी बीच कई गाड़ियों से कुछ दबंग लोग वहां पहुंचे और उसे गोली मार दी. गोली लगते ही यूसा गिर पड़ा. इसके बाद हमलावर से भाग गए. गोली चलने की आवाज सुनकर परिजन घर के बाहर आए तो यूसा को खून से लथपथ पाया. परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे. वहां मौजूद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.

अस्पताल में जमा हुई भीड़
मौत की खबर लगते ही अस्पताल परिसर में भारी भीड़ जमा हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस भी पहुंच गई. साथ ही पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी.

जानकारी मिली है कि फुरकान नाम के व्यक्ति ने यूसा नाम के युवक को गोली मार दी है. युवक की मौत हो गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. दो लोगों से पूछताछ की जा रही है.
-विश्वजीत श्रीवास्तव, एएसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details