रायबरेलीः सदर कोतवाली क्षेत्र के कहारों के अड्डे के गुलाब रोड पर गुरुवार शाम सरेशाम दबंगो ने एक युवक को गोली मार दी. परिजनों ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया. वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलते ही मौके पर सैकड़ों लोग पहुंच गए. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हत्यारों की तलाश शुरू कर दी है.
घर के बाहर बैठा था युवक
गुलाब रोड निवासी यूसा गुरुवार की देर शाम अपने घर के सामने बैठा हुआ था. उसी बीच कई गाड़ियों से कुछ दबंग लोग वहां पहुंचे और उसे गोली मार दी. गोली लगते ही यूसा गिर पड़ा. इसके बाद हमलावर से भाग गए. गोली चलने की आवाज सुनकर परिजन घर के बाहर आए तो यूसा को खून से लथपथ पाया. परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे. वहां मौजूद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.